पटना. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 70 सपोर्टस्टाफ की संविदा पर बहाली होगी. यह बहाली एजेंसी के माध्यम से की जायेगी, जिसके लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है.
जानकारी के मुताबिक 70 सपोर्टस्टाफ में 30-30 डाटा इंट्री ऑपरेटर और मल्टी टास्किंग स्टाफ, जबकि 10 स्टेनोग्राफर होंगे. इनकी नियुक्ति दो साल के लिए होगी.
अधिकारियों के मुताबिक डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए ग्रेजुएशन कर रहे या सीबीएसइ-आइसीएसइ से 12वीं पास और टाइपिंग की जानकारी, मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 12वीं पास और कंप्यूटर की जानकारी तथा स्टेनोग्राफर के लिए स्नातक के साथ टाइपिंग व स्टेनो में दक्षता अनिवार्य होगी.
इनको क्रमश: 19 हजार, 17,200 और 27 हजार रुपये का मानदेय मिलेगा. चयनित एजेंसी से भविष्य में आइटी प्रोफेशनल, फिनांस एग्जीक्यूटिव, लीगल एग्जीक्यूटिव और अकाउंटेंट की भी सेवाएं ली जा सकती है.