Prayagraj News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई नजूल की जमीन पर भूमि पूजन के बाद लीडर प्रेस मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के संबोधन से पहले मंच पर पहुंचे सीएम योगी का बीजेपी के स्थानीय नेताओं द्वारा 52 किलो की माला पहना कर स्वागत किया गया.
इस दौरान बीजेपी नेताओं के साथ माफिया डॉन बच्चा पासी का करीबी रंजीत कुशवाहा ने भी योगी आदित्यनाथ को माला पहनाई. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद विपक्ष के तमाम नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
प्रयागराज धूमनगंज थाना निवासी माफिया बच्चा पासी के बारे में कहा जाता है कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का करीबी रह चुका है. बच्चा पासी पहली बार मुंबई के काला घोड़ा शूटआउट कांड से चर्चा में आया. इसके बाद धूमनगंज और यमुनापार के तमाम मामले में बच्चा पासी का नाम आने लगा.
पिछले साल प्रयागराज पुलिस ने योगी सरकार के निर्देश पर माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए बच्चा पासी के गैंग को D-46 नाम से पंजीकृत किया. इस गैंग के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई भी की गई थी. D-46 गैंग में कुल 14 अपराधी शामिल हैं. इसमें धूमनगंज थानाक्षेत्र के पीपलगांव निवासी मंजीत कुशवाहा का भी नाम शामिल है.
मंजीत पर पांच लाख की धोखाधड़ी के एक मामले में चार्जशीट भी लग चुकी है. अब योगी के मंच पर माफिया डॉन के करीबी मनजीत कुशवाहा के मंच पर पहुंचने से विपक्षी पार्टियों ने तमाम तरह के सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.
इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मंच की व्यवस्था प्रशासनिक अधिकारी देख रहे थे. उन्हें नहीं पता कि मनजीत मंच के पास कैसे पहुंचा. हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, इस मामले में जिला अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि वह इस व्यक्ति को नहीं जानते. वह मंच तक कैसे पहुंचा इसकी जांच होनी चाहिए.
Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज जंक्शन का होगा री-डेवलपमेंट, रेल मंत्री ने कुलियों को भी दिया बड़ा आश्वासन
सपा प्रवक्ता ऋचा सिंह ने इस संबंध में कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है. ऋचा ने शहर पश्चिमी के विधायक व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कई अपराधियों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है. योगी के मंच तक मंजीत कैसे पहुंचा ? यह बीजेपी की कथनी और करनी को बताता है.
यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, आरएसएस के पास सिर्फ हिटलर की काली टोपी नहीं है, गोएबल्स का झूठ भी है. मुख्यमंत्री का मंच तक अंडरवर्ल्ड के गुर्गे ने कब्जा लिया है, लेकिन पूरा कुनबा रोज पब्लिक को गाना सुनाता है कि माफिया भाग गए हैं.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज