13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव परिणाम पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बड़े बदलाव का संकेत, अरविंद केजरीवाल ने कहा…

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 14 वार्ड में जीत दर्ज की है जबकि भाजपा को 12 सीट पर जीत मिली है. कांग्रेस आठ वार्ड में और अकाली दल को सिर्फ एक वार्ड में जीत मिली है.

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में मिली जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि यह जीत पंजाब में आने वाले बदलाव का सूचक है. गौरतलब है कि अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में मिली जीत से आम आदमी पार्टी का मनोबल बढ़ा हुआ है.

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 14 वार्ड में जीत दर्ज की है जबकि भाजपा को 12 सीट पर जीत मिली है. कांग्रेस आठ वार्ड में और अकाली दल को सिर्फ एक वार्ड में जीत मिली है. यह जानकारी पंजाब चुनाव आयोग की तरफ से दी गयी है.

नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा महापौर रविकांत शर्मा को आप प्रत्याशी दमनप्रीत सिंह ने शिकस्त दी है. रविकांत शर्मा दमनप्रीत सिंह से अपनी सीट वार्ड संख्या 17 पर 828 मतों के अंतर से चुनाव हार गये.

Also Read: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में ‘आप’ का बजा डंका, 14 सीट जीतकर सबको चौंकाया, जानें भाजपा-कांग्रेस का हाल

वहीं पूर्व महापौर एवं भाजपा उम्मीदवार दवेश मौदगिल वार्ड संख्या 21 से आप के जसबीर से 939 मतों से हार गये. ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव पहली बार लड़ रही है. नगर निगम के 35 वार्डों के लिए नौ मतगणना केंद्र बनाए गये थे. वार्डों की संख्या 2016 में 26 थी जो बढ़कर अब 35 हो गई है.

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में मिली जीत को आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रही है. अरविंद केजरीवाल पंजाब विधानसभा चुनाव में दिल्ली का माॅडल लेकर उतर रहे हैं और महिलाओं के लिए कई लोकलुभावन घोषणाएं कर चुके हैं. उन्होंने 18 साल से अधिक की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये देने और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दिये जाने की घोषणा की है.

अरविंद केजरीवाल को पूरी उम्मीद है कि इस बार के पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता मिल सकती है क्योंकि कांग्रेस के मजबूत नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह अब उनके साथ नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें