16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के मतुआ विधायकों ने छोड़ा भाजपा का व्हाट्सऐप ग्रुप, बाबुल सुप्रियो ने किया पार्टी छोड़ने का दावा

टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया, 'भाजपा में एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं. आज पांच और चले गए.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता बाबुल सुप्रियो ने दावा किया है कि भाजपा के पांच विधायक जल्द ही पार्टी से नाता तोड़ सकते हैं. उन्होंने यह दावा तब किया है, जब भाजपा की विभिन्न समितियों से बाहर किए जाने के बाद नाराज मतुआ समुदाय के पांच विधायकों ने पार्टी के व्हाट्सऐप ग्रुप से खुद को एग्जिट कर दिया.

हालांकि, भाजपा के व्हाट्सऐप ग्रुप से एग्जिट करने वाले पांच विधायकों में से एक अंबिका रॉय ने दोबारा उस ग्रुप में शामिल होने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उनसे गलती हो गई. वे पार्टी के एक वफादार सिपाही की तरह काम करते रहना चाहते हैं.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया, ‘भाजपा में एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं. आज पांच और चले गए. शिव बाबू (राष्ट्रीय महासचिव शिव प्रकाश, जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के अभियान की देखरेख की थी) अब तक कैलाश पर्वत पर जा चुके होंगे. यदि आप बंगाली केकड़ों को ढूंढना चाहते हैं, जो आपको पीछे से खींचेंगे तो मुरलीधर लेन (प्रदेश भाजपा का पता) पर जाएं.’

मतुआ समुदाय के असंतुष्ट विधायकों ने छोड़ा व्हाट्सऐप ग्रुप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा के जिन पांच विधायकों ने भाजपा का व्हाट्सऐप ग्रुप छोड़ा है, वे सभी मतुआ समुदाय के हैं. इन विधायकों में मुकुटमोनी अधिकारी (राणाघाट दक्षिण), सुब्रत ठाकुर (गायघाटा), अंबिका रॉय (कल्याणी), अशोक कीर्तनिया (बोनगांव उत्तर) और असीम सरकार (हरिंगहाटा) शामिल हैं. इन विधायकों में भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा गठित विभिन्न समितियों से हटाए जाने को लेकर नाराजगी है. विभिन्न समितियों से हटाए जाने के बाद ही इन भाजपा विधायकों के व्हाट्सऐप ग्रुप को छोड़ दिया.

Also Read: शांतनु ठाकुर के मंत्री बनने से ठाकुरनगर के मतुआ समुदाय में खुशी की लहर, ढोल-डंका बजा झूमे लोग
प्रदेश अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

उधर, विभिन्न समितियों से बाहर निकालने के बाद व्हाट्सऐप ग्रुप छोड़ने वाले विधायकों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने उन्हें नई समितियों में शामिल करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि पांच विधायकों में से किसी को भी नहीं हटाया जाएगा. हम उन्हें नई समितियों में शामिल करेंगे. उन्हें थोड़ा और धैर्य रखना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें