Aligarh News: नए साल पर अलीगढ़ को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. दरअसल, नए साल से अलीगढ़ के धनीपुर एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी. लाइसेंस प्रक्रिया पूरी करने के लिए धनीपुर एयरपोर्ट के अकाउंटेबल मैनेजर और सेफ्टी मैनेजर को 28 दिसंबर को लखनऊ के डीजीसीए ऑफिस बुलाया गया है. धनीपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्रस्तावित है.
धनीपुर एयरपोर्ट के अकाउंटेबल मैनेजर प्रदीप वर्मा और सेफ्टी मैनेजर कुलदीप गुनावत को 28 दिसंबर को लखनऊ के डीजीसीए कार्यालय में बुलाया गया है. जहां वे लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे और अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे. पिछले माह धनीपुर एयरपोर्ट पर आई सेफ्टी टीम ने कुछ कमियां बताई थी, जिनको पूरी कर लिया गया है. निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है.
डीजीसीए में अकाउंटेबल मैनेजर और सेफ्टी मैनेजर के द्वारा लाइसेंस प्रक्रिया पूरी होने के 1 सप्ताह में डीजीसीए उड़ान को लाइसेंस और अनुमति दे देगा, जिसके बाद धनीपुर एयरपोर्ट से 22 और 25 सीटर प्लेन उड़ान भरेंगे.
Also Read: Aligarh News: नाइट कर्फ्यू से पहले 10.30 बजे तक खत्म होंगे नुमाइश के कार्यक्रम, नई गाइडलाइन जारी
धनीपुर एयरपोर्ट से प्लेन का किराया लाइसेंस मिलने के बाद तय किया जाएगा. अभी एयरपोर्ट पर स्टाफ की तैनाती की जा रही है, एयरपोर्ट के संचालन और अन्य तैयारियों को पूरा किया जा रहा है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा