Varanasi News: बीएचयू के नवनियुक्त कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने नियुक्ति के बाद अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है. इसे लेकर एनएसयूआई बीएचयू इकाई के कार्यकर्ताओं नाराजगी जताते हुए परिसर में जगह-जगह वीसी लापता के पोस्टर लगाए हैं.
दरअसल, IIT-गांधीनगर के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार जैन को 14 नवंबर, 2021 को BHU का नया कुलपति नियुक्त किया गया. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी उन्होंने कार्यभार नहीं संभाला है. इसे लेकर पूरे विश्वविद्यालय परिसर में 100 से अधिक पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमे कुलपति के लापता होने की सूचना दी गई है, और मिलने पर सूचित करने की बात लिखी गई है.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इसी साल मार्च में प्रो. राकेश भटनागर का कुलपति का कार्यकाल खत्म होने के बाद इस पद पर नई तैनाती का इंतजार था. मगर 13 नवंबर के बाद से प्रो. सुधीर कुमार जैन सिर्फ़ 6 दिन विश्विद्यालय में रहने के बाद वापस आईआईटी गांधीनगर लौट गए. इस बीच उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया. इसके बाद से ही विरोध जारी है.
एनएसयूआई बीएचयू इकाई ने बीएचयू के नवनियुक्त कुलपति के लापता होने के पोस्टर लगाकर विरोध को और तेज कर दिया है. एनएसयूआई बीएचयू इकाई के सदस्यों ने कहा कि हमको यह संदेह है कि वो कहीं लापता हो गए हैं, जिसकी वजह से वो कार्यभार नहीं संभाल पा रहे हैं. इसलिए एनएसयूआई बीएचयू उनके लापता होने के पोस्टर जगह-जगह लगाकर लोगों से उनको ढूंढने की अपील कर रही है.