Aligarh News: अलीगढ़ की बहुप्रतीक्षित हरदुआगंज तापीय परियोजना, कासिमपुर में 660 मेगावाट क्षमता की नई इकाई का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 27 दिसंबर को दोपहर 4 बजे लखनऊ से ऑनलाइन करेंगे. इस परियोजना पर 600 करोड़ की लागत आई है.
सीएम योगी कासिमपुर पावर हाउस स्थित 660 मेगा वाट की नई इकाई का लोकार्पण कल 27 दिसंबर को लखनऊ में दोपहर 4 बजे ऑनलाइन करेंगे. इस यूनिट के निर्माण में 600 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस इकाई का निर्माण जापानी कंपनी तोशीबा कर रही है.
Also Read: Aligarh News: कासिमपुर पावर हाउस यूनिट का सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, कार्य में तेजी लाने के मिले निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ के लोकार्पण से पूर्व अलीगढ़ की डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कासिमपुर पावर हाउस जाकर 660 मेगा वाट यूनिट की तैयारियों का निरीक्षण किया. लोकार्पण के लिए भी तैयारियों को लेकर परियोजना प्रबंधन से बातचीत की. नई यूनिट लोकार्पण के लिए तैयार है. निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा, एसडीएम कोल, जीएम पावर हाउस सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.
Also Read: अलीगढ़ के 200 स्टूडेंट्स को मिला फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट, लखनऊ में सीएम योगी ने सौंपा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकार्पण करते ही अलीगढ़ के कासिमपुर पावर हाउस में 660 मेगावाट की नई इकाई शुरू हो जाएगी. पहले से यहां 250-250 मेगावाट की दो इकाइयां चल रही हैं. इसके अतिरिक्त 120 मेगावाट की एक और इकाई है. कुल मिलाकर 620 मेगावाट का उत्पादन हो रहा है. नई इकाई में 660 मेगावाट उत्पादन शुरू होने के बाद यहां 1280 मेगावाट का उत्पादन होने लगेगा.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़