18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: नाइट कर्फ्यू से नुमाइश दुकानदारों में बढ़ी मायूसी, कहा- नहीं निकल पा रहा दुकान का खर्च

अलीगढ़ में नाइट कर्फ्यू लगने से नुमाइश दुकानदारों को निराशा हुई है. उनका कहना कि नाइट कर्फ्यू लगने से दुकान का खर्च भी नहीं निकल पा रहा है.

Aligarh News: रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू से अलीगढ़ की नुमाइश दुकानदारों को बहुत मायूसी हुई है, दुकान की जगह के लिए दिया गया पैसा भी वसूल होते नहीं दिख रहा. अभी तक जहां नुमाइश में दर्शक अच्छी संख्या में आना शुरू नहीं हुए हैं, वहीं नाइट कर्फ्यू के कारण रात्रि 11 बजे से पहले नुमाइश बंद करने के कारण अच्छी दुकानदारी की उम्मीदें धुंधली होती दिख रही हैं.

11 बजे से पहले नुमाइश की लाइट होगी बंद

नुमाइश प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू को लेकर नुमाइश की लाइट 11 बजे बंद करने को कहा है. दुकानदारों को 11 बजे से पहले ही अपनी दुकानें समेटनी होंगी. अधिकतर जो खरीदारी नुमाइश में होती थी, वह रात्रि 9 बजे से लेकर मध्य रात्रि 12 बजे तक होती थी. अब 11 बजे से पहले ही दुकान बंद करना दुकानदारों को अखर रहा है.

Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ की 5 सीटों पर BSP जल्द करेगी प्रत्याशियों की घोषणा, मायावती ने नेताओं के कसे पेंच
पहले ही परेशान थे दुकानदार

अलीगढ़ की नुमाइश और इटावा में नुमाइश एक साथ शुरू हुई है. एक साथ खत्म होगी. दोनों जगहों पर दुकानदार बड़ी मुश्किल से मैनेज कर रहे थे. अब नाइट कर्फ्यू ने कसर पूरी कर दी है. दुकानदारों को अब इस बार की अलीगढ़ की नुमाइश, घाटा देने जैसी नजर आ रही है.

Also Read: अलीगढ़ के 200 स्टूडेंट्स को मिला फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट, लखनऊ में सीएम योगी ने सौंपा
दुकानदारों के पैसे वापस करे प्रशासन

अधिवक्ता प्रतीक चौधरी ने कहा कि प्रतिबंधों से नुमाइश के दुकानदारों और ठेकेदारों को नुकसान होगा. जिला प्रशासन व्यापारियों को पैसा वापस करे.

यह है कोरोना गाइडलाइन

  • रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू

  • शोरूम व शॉपिंग मॉल वालों को कोरोना हेल्प डेस्क बनानी होगी.

  • बंद जगह होने वाले समारोह में 200 लोग शामिल हो सकते हैं

  • खुले स्थान की क्षमता के पचास फीसद लोग ही समारोह में रहेंगे

  • सार्वजनिक स्थानों पर मास्क व शारीरिक दूरी अनिवार्य

  • दुकानदारों बिना मास्क सामान न दें.

  • गांव व वार्ड निगरानी समितियों को सक्रिय होंगी.

  • कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम की स्थापना

  • मास्क न पहनने वालों के चालान कटेंगे

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें