Bihar News बिहार के गोपालगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पंचायत चुनाव में बीडीसी पद पर पत्नी को जीत मिलने की खुशी में पति ने गांव के मंदिर पर बार बालाओं का डांस करवाया. बताया जा रहा है कि अश्लील गीतों पर पूरी रात बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. रात से लेकर सुबह पांच बजे तक ये कार्यक्रम चलता रहा.
इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गयीं. पूरा मामला बरौली थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर पकड़किया पंचायत के रूपनछाप गांव का है. यहां पर नवनिर्वाचित बीडीसी अनीता देवी के पति रामेश्वर साह ने शनिवार की रात इस डांस पार्टी का आयोजन किया था. बार-बालाओं की डांस पार्टी में बरौली से मशहूर चार डांसरों को बुलाया गया था.
चौकानेवाली बात ये है कि गांव के हनुमान मंदिर पर इस तरह के अश्लील नर्तकियों के डांस का आयोजन किया गया था. बताया जा रहा है कि पूरी रात बार बालाओं का डांस हुआ. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में कुछ बुजुर्ग व बच्चें भी बार बालाओं के साथ अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं.
हैरानी की बात है कि जिला प्रशासन ने कोविड के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. जिसके तहत सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए अनुमति जरूरी है. मगर डांसर की ठुमके पर बीडीसी के पति ने सभी कायदे-कानून को कुर्बान कर दिया. वीडियो वारयल होने के बाद एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर बरौली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इसके पहले 22 दिसंबर को बरौली प्रखंड के लरौली पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया प्रभावती देवी के पति भूपेंद्र सिंह उर्फ भोट सिंह द्वारा जीत मिलने की खुशी में इस डांस पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें एसपी के आदेश के बादवजूद अबतक एफआइआर दर्ज नहीं हुआ.
Also Read: बिहार के मुजफ्फरपुर में नूडल्स फैक्ट्री में हुए हादसे को लेकर अब तक सामने आई ये बातें, आप भी जानें