24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कासगंज से यूपी का चुनावी बिगुल फूंकेंगे अमित शाह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 150 सीटों पर है BJP की नजर

Amit Shah Rally In Aligarh: अलीगढ़ के कासगंज के बारह मैदान में अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह की रैली को लेकर बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है

बीजेपी संगठन की ओर से पश्चिमी यूपी का प्रभार मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सक्रिय हो गए हैं. अमित शाह दिसंबर के अंतिम हफ्ते में ताबड़तोड़ रैली और जनसभा को संबोधित करेंगे. आज अमित शाह अलीगढ़ के कासगंज से चुनावी बिगुल फूंकेंगे.

जानकारी के अनुसार आज अलीगढ़ के कासगंज के बारह मैदान में अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह की रैली को लेकर बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है. कासगंज 2018 में सांप्रदायिक हिंसा की वजह से सुर्खियों में आया था.

पांच दिन में 11 कार्यक्रम करेंगे शाह- बीजेपी सूत्रों के मुताबिक अमित शाह आगामी पांच दिनों तक करीब 11 रैली और जनसभा में भाग लेंगे. 26 दिसंबर को कासगंज व जालौन, 28 दिसंबर को हरदोई, सुल्तानपुर, भदोही, 30 दिसंबर को मुरादाबाद, अलीगढ़ और उन्नाव में रैली करेंगे. इसके साथ ही 31 दिसंबर को अयोध्या और संतकबीर नगर में जनसभाएं करेंगे. 31 को बरेली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक रोड शो प्रस्तावित है.

बता दें कि बीजेपी की नजर इस बार पश्चिमी यूपी की 150 से अधिक सीटों पर है. किसान आंदोलन की वजह से पश्चिमी यूपी में जाट मतदाता नाराज है. साथ ही योगी सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबैंसी की वजह से युवा वर्ग भी नाराज बताए जा रहे हैं, जिसके बाद अमित शाह ने खुद पश्चिमी यूपी की बागडोर संभाली है.

गौरतलब है कि यूपी में 403 सीटों पर 2022 के शुरूआती महीने में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां प्रचार में जोर-शोर से जुट गई है. वहीं चुनाव आयोग की इलेक्शन को लेकर तैयारी कर रही है.

Also Read: BJP के लिए आसान नहीं है पश्चिमी UP का किला फतह करना, SP-RLD के चुनावी चक्रव्यूह को भेदने आ रहे हैं अमित शाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें