उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के ख़तरे के मद्देनजर सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. कल रात नाइट कर्फ्यू का पहला दिन था, जिसको लेकर सड़कों पर पुलिस के आला अधिकारी निरीक्षण करते दिखे. अधिकारियों ने लोगों से रात को भीड़ नहीं लगाने की अपील भी करते दिखे.
लखनऊ में हजरतगंज चौराहे पर देर रात लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिसके बाद कुछ लोगों ने तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. हालांकि पुलिस तुरंत एक्शन में आई और लोगों से कोरोना के बचाव के लिए घर जाने की अपील करती दिखी. वहीं काई अन्य जगहों पर भी पुलिस के आला अधिकारी मॉनिटरिंग करते दिखे.
वहीं नोएडा में भी पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा नाइट कर्फ्यू का निरीक्षण किया गया. सीपी ने कई सार्वजनिक जगहों का भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने लोगों से चल में रहने की अपील की. दिल्ली से सटे बॉर्डर एरिया होने की वजह से नोएडा में कोरोना को लेकर अतिरिक्त सावधानियां बरती गई है.
बलिया में थाना प्रभारी को लगी फटकार- इधर, बड़े शहरों के अलावा जिलों में भी पुलिस के आला अधिकारी सक्रिय रहे. बलिया में निरीक्षण के दौरान एक चाय दुकान पर लोगों की भीड़ दिखी, जिसके बाद एसपी ने दुकान बंद करवाया और थाना प्रभारी को फटकार लगाई. कन्नौज की सड़कों पर भी एसपी निरीक्षण करते दिखे.
वाराणसी में रात्रि कर्फ्यू लागू होने के पहले दिन मिलाजुला असर रहा. रात्रि कर्फ्यू की पहली रात शनिवार को लोगो को अलर्ट करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. रात 11 बजते ही वाराणसी पुलिस सक्रिय हुई पर प्रमुख चौराहे और बाजारों में लोग नही चेते. वाराणसी पुलिस ने स्पीकर से अनााउंस कर लोगों को सतर्क किया और दुकान बंद कराया सभी को घर जाने के लिए कहा.
यूपी में ओमिक्रॉन के तीन केस– यूपी में ओमिक्रॉन के तीन नए केस अब तक मिले हैं. ताजा मामला रायबरेली का है, जहां एक नये मरीज सामने आए हैं. योगी सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. यूपी के बॉर्डर इलाकों में सख्त निगरानी के आदेश दिए गए हैं.
Also Read: Coronavirus: राजधानी लखनऊ के करीब रायबरेली में मिला कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट, स्वास्थ्य विभाग में खलबलीइनपुट : विपिन सिंह, वाराणसी