22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Christmas 2021: सैंड आर्टिस्ट ने अनोखे अंदाज में दी क्रिसमस की बधाई, 5400 गुलाबों से बनाई सेंटा की कलाकृति

Christmas 2021: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने क्रिसमस के अवसर पर पुरी में लगभग 5,400 लाल गुलाब और अन्य फूलों के साथ सांता क्लॉज की 50 फीट लंबी, 28 फीट चौड़ी रेत की मूर्ति बनाई है.

Christmas 2021: क्रिसमस के अवसर पर जानेमाने सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने 5400 गुलाबों से विशाल सांता क्लॉज की रेत की कलाकृति बनाई है. इस कलाकृति के माध्यम से क्रिसमस की बधाई देते हुए उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए क्रिसमस सेलिब्रेट करने का संदेश भी दिया है.

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी तट पर 5400 गुलाबों का इस्तेमाल कर रेत से सांता क्लॉज की एक विशाल कलाकृति बनायी है. सुदर्शन ने सांता क्लॉज की आकृति रेत से उकेरी है और उस पर लाल गुलाब और अन्य फूल लगा कर डकोरेट किया है.

Undefined
Christmas 2021: सैंड आर्टिस्ट ने अनोखे अंदाज में दी क्रिसमस की बधाई, 5400 गुलाबों से बनाई सेंटा की कलाकृति 3

सांता क्लॉज की कलाकृति के पास ही उन्होंने संदेश क्रिसमस की बधाई देते हुए लिखा है कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए क्रिसमस का आनंद लें.

रेत से बने इस सांता क्लॉज की, जो कलाकृति 50 फुट लंबी और 28 फुट चौड़ी है. इसके अलावा उस पर 5400 लाल गुलाब तथा कुछ सफेद फूल लगाये गये हैं.

Undefined
Christmas 2021: सैंड आर्टिस्ट ने अनोखे अंदाज में दी क्रिसमस की बधाई, 5400 गुलाबों से बनाई सेंटा की कलाकृति 4

सुर्दशन पटनायक को इस कलाकृति के निर्माण में आठ घंटे का समय लगा और इसके लिये सामनों का इंतजाम करने में दो दिन लगे. पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुदर्शन पटनायक ने कहा, ‘‘हम सबको पता है कि पूरी दुनिया में कोविड-19 की तीसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है. इसलिये हमने यह कलाकृति बनायी है, जो कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने का संदेश दे रहा है.

पूरी के बीच पर गुलाब और रेत से अपने हाथों से बनाई सेंटा की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए सुदर्शन पटनायक ने लिखा कि क्रिसमस ईव पर 5400 गुलाब के इंस्टालेशन के साथ पूरी की रेत से बनी सेंटा की विशाल कलाकृति. मैरी क्रिसमस कहते हुए यह भी लिखा कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए क्रिसमस आनंद लें. बता दें कि सुदर्शन पटनायक ओड़िशा के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट हैं जो स्पेशल आकेजन पर रेत पर कुछ न कुछ नया बना कर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें