रांची : ठंड के मौसम में मांग बढ़ने व ऊपर से कम बिजली मिलने के कारण राजधानीवासियों को इन दिनों बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है. रांची में हर रोज दो से तीन घंटे की कटौती की जा रही है. सब स्टेशनों को बमुश्किल 20 घंटे बिजली मिल रही है. शुक्रवार की सुबह 7.29 से 8.52 बजे तक मांग से कम बिजली की आपूर्ति हुई. इस कारण लोड शेडिंग कर बारी-बारी से मोहल्लों में बिजली की आपूर्ति की गयी. बांधगाड़ी इलाके में सुबह दो घंटे तक पावर सप्लाई पूरी तरह से ठप रही. जबकि, लोकल फॉल्ट के कारण न्यू नगर के बड़े इलाके में 12 बजे के बाद ही आपूर्ति की जा सकी.
स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) से राजधानी को सप्लाई देने वाले तीनों ग्रिड को मांग की तुलना में कम बिजली मिली. संचरण निगम के अभियंताओं व सब स्टेशन को अलर्ट किया गया है कि बिजली की कमी होने के कारण कम आपूर्ति की जायेगी. ऐसे में सब स्टेशन से हर घंटे बिजली आपूर्ति होने पर एक फीडर को एक घंटे के लिए बंद कर दूसरे फीडर से बिजली आपूर्ति की जा रही है.
बिजली विभाग ग्रामीण इलाकों में ज्यादा कटौती कर रहा है. ताकि, शहर को अधिक बिजली दी जा सके. इसके बावजूद कोकर पीएसएस के बांधगाड़ी, रानी बागान, जोहार नगर, सरनाटोली, बरियातू, हरमू, न्यू पुंदाग, बिरसा चौक, कोकर, कांटाटोली, चिरौंदी, दीपाटोली, हटिया, हवाई नगर, डोरंडा के मणिटाेला, फिरदौस नगर, रौनक इन्क्लेव इलाके में बिजली कटौती हुई. यहां एक जगह बिजली काट कर दूसरी जगह दी गयी.
Posted By : Sameer Oraon