बैजू कुमार
ठंड शुरु होते ही राजधानी पटना समेत आस पास के क्षेत्रों में चोरों का आतंक बढ़ गया है. राजधानी पटना से सटे बिहटा में तो अपराधियों ने एटीएम मशीन से पैसा निकालने के बदले पूरा मशीन ही काटकर फरार हो गए हैं. यह घटना बिहटा थानाक्षेत्र के अमहरा स्थित आईडीबीआई बैंक से जुड़ा है.
दरअसल अमहरा स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा का एटीएम में बीते देर रात चोरों ने चोरी करने के इरादे से अंदर घुसा. लेकिन चोर चोरी करने में सफल नहीं हुए तो उन लोगों ने एटीएम मशीन ही उखाड़ कर अपने साथ चलते बने. इधर जब अगले दिन सुबह में स्थानीय लोगों के द्वारा बैंक के अधिकारियों और अन्य कर्मियों को पता चला की आईडीबीआई बैंक के एटीएम में चोरी हो गई है तो तत्काल इसकी सूचना बिहटा पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है. इधर, अमहरा स्थित आईडीबीआई शाखा के बैंक मैनेजर सानू कुमार ने बताया कि अमहरा के ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली की शाखा के एटीएम में चोरी हुई है. चोरों ने एटीएम मशीन को ही उखाड़ कर ले गए हैं. बैंक अधिकारी के अनुसार एटीएम मशीन में लगभग6 लाख नगद रुपये रखे हुए थे. फिलहाल इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।