17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरभजन सिंह अब राजनीति के पिच पर चलाएंगे अपनी फिरकी का जादू! क्रिकेट को अलविदा कहते ही दिया बड़ा बयान

Harbhajan Singh Retirement : क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही हरभजन सिंह के राजनीति में जाने के कयास लगाए जाने लगे हैं. हाल ही में वह पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मिले थें.

Harbhajan Singh Retirement : भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इस बात की जानकारी खुद हरभजन सिंह ने दी. हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज जब मैं उस खेल से विदा लेता हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है. वहीं क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भज्जी की दूसरी पारी पर भी काफी चर्चा होने लगी हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं हरभजन सिंह राजनीति के पिच पर अपने फिरकी का जादू चला सकते हैं.


राजनीति में आने के दिए संकेत 

हरभजन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह राजनीति में आने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन इस तरह के कदम पर अंतिम फैसला करने से पहले वह काफी सोच विचार करना चाहेंगे. बता दें कि हाल में कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख और हरभजन के पूर्व भारतीय साथी नवजोत सिंह सिद्धू ने उनके साथ एक फोटो ट्विटर पर डाली थी जिसके बाद उनके राजनीति में उतरने की अटकलें लगायी जा रही थीं. इस क्रिकेटर ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर अभी फैसला नहीं लिया है.

Also Read: IND vs SA: अजिंक्य रहाणे को नहीं मिलेगी प्लेइंग XI में जगह! सीनियर खिलाड़ी की जगह धोनी का चहेता बना पहली पसंद

हरभजन सिंह ने न्यूज एंजेसी PTI को दिए गये अपने इंटरव्यू में बताया कि ‘साफ बताऊं तो मैं नहीं जानता कि आगे क्या होगा। मैं किस दिशा में आगे बढ़ना चाहता हूं, यह जानने के लिये दो तीन दिन चाहिए. हां, मैं समाज को वापस करना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘अगर मैं राजनीति से जुड़ता हूं तो कैसे या किस तरह से, मुझे इन चीजों पर भी गौर करने की जरूरत होगी क्योंकि मेरा मुख्य लक्ष्य लोगों की मदद करना है, अगर मैं राजनीति में उतरने का फैसला करता हूं तो. बता दें कि पंजाब के 41 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने शानदार करियर में 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 एकदिवसीय मैचों में 269 विकेट और 28 टी 20 आई में 25 विकेट लिए है। हरभजन ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से यह कदम उनके दिमाग में था और अब वह इसकी घोषणा कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें