UP Assembly Elections 2022 उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी प्रमुख सियासी दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने पहले ही यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने कर दी है. यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले अब जदयू और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर बड़ी बात सामने आ रही है.
दरअसल, जदयू ने साफ कर दिया है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में जदयू के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि यूपी में बीजेपी ने जदयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति दे दी है. ललन सिंह ने साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव संबंधित सूची हमलोगों ने बीजेपी नेतृत्व को दे दिया है. उन्होंने कहा कि जदयू की तरफ से निर्णय लेने के लिए केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को पार्टी ने अधिकृत किया है.
हालांकि, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस बारे में जानकारी नहीं दी कि पार्टी कम से कम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है और कितनी सीटों की सूची बीजेपी को सौंपी गई है. माना जा रहा है कि जदयू ने बिहार के आसपास कि ज्यादातर सीटों की मांग बीजेपी से की है. ललन सिंह ने कहा कि सीटों पर समझौते को लेकर बीजेपी से आगे की बातचीत भी केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह करेंगे.
साथ ही ललन सिंह ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को जदयू द्वारा आगे भी उठाया जाता रहेगा. उन्होंने जोर से देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए की अपनी मांग पर उनकी पार्टी अब भी अड़ी हैं. ललन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार इस बारे क्या निर्णय लेती है, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन, विशेष राज्य का दर्जा मिलने से बिहार में उद्योग धंधे स्थापित होंगे और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने में मदद मिलेगी.
Also Read: बिहार के बाद अब दिल्ली में शराबबंदी करवाएंगे नीतीश कुमार, जानिए क्या है जदयू की योजना