Vijay Hazare Trophy Final 2021 : ऋषि धवन ने हरफनमौला प्रदर्शन से अगुआई की, जिससे हिमाचल प्रदेश ने शुक्रवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में सेमीफाइनल में सेना को 77 रन से हराकर विजय हजारे ट्राफी घरेलू वनडे चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया, जिसमें उसका सामना तमिलनाडु से होगा. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल प्रदेश के कप्तान ने 77 गेंद में 84 रन बनाकर मध्यक्रम के चरमराने के बाद अपनी टीम को वापसी करायी, जिससे उन्होंने छह विकेट पर 281 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया. इसके जवाब में सेना की टीम 46.1 ओवर में 204 रन पर सिमट गयी जिसमें धवन ने 8.1 ओवर में 27 रन देकर चार विकेट झटके.
8⃣.1⃣ Overs
2⃣7⃣ Runs
4⃣ WicketsAfter putting up a fine show with the bat, @rishid100 led the charge with the ball in #SF1 of the #VijayHazareTrophy as Himachal Pradesh seal a place in the #Final. 👏 👏 #HPvSER
Watch his 4⃣-wicket haul 🎥 🔽https://t.co/rCJGFRkpcq pic.twitter.com/CM8IeqbNZI
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 24, 2021
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को दो विकेट से हराकर विजय हजारे फाइनल में प्रवेश किया. इससे पहले शेल्डन जैक्सन की 134 रन की शानदार पारी से सौराष्ट्र ने आठ विकेट पर 310 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था, लेकिन अपराजित की शतकीय पारी के साथ उनके भाई इंद्रजीत (50) और वाशिंगटन सुंदर (70) की अर्धशतकीय पारियों के बाद तमिलनाडु ने यह लक्ष्य अंतिम गेंद तक हासिल कर लिया. तमिलनाडु को अंतिम ओवर में सात रन की जरूरत थी.
Also Read: दंबग दिल्ली और बंगाल ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, जानें Pro Kabaddi League के तीसरे दिन का पूरा हाल
तमिलनाडु और सौराष्ट्र के मैच में विजय शंकर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 310 रन बनाए। शेल्डन जैक्सन के अलावा विश्वराज जडेजा ने 52 और वसदवा ने 57 रन की पारी खेली. विजय शंकर ने चार और सिलांब्रासन ने तीन विकेट लिए. मणिमारन सिद्धार्थ भी एक विकेट लेने में सफल रहे. हालांकि, उन्होंने 6 ओवर में 46 रन लुटाए. तमिलनाडु ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 314 रन बना रोमांचक जीत दर्ज की. तमिलनाडु के पुछल्ले बल्लेबाज संयमित बने रहे और अपनी टीम को फाइनल में ले गये जहां रविवार को उनका सामना हिमाचल प्रदेश से होगा.