16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IT Raids on Piyush Jain: नोट के बंडल गिन रहे अफसरों का दावा- काउंटिंग में 3 दिन और लगेंगे, सोशल मीडिया पर वॉर

CBIC के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने मीडिया को बताया, ‘छापेमारी में लगभग 150 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. नोट की गिनती अभी जारी है. हमें जानकारी मिली है कि त्रिमूर्ति फ्रेग्रेन्सेस बिना इनवॉयस या टैक्स भुगतान के काम कर रही थी.’

Income Tax Raids on Piyush Jain: कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के गुरुवार सुबह से शुरू हुई इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी शुक्रवार शाम तक जारी रही. अब तक 150 करोड़ रुपए उनके घर से बरामद किए जा चुके हैं. कैश को लेकर सोशल मीडिया में मेम्स बन रहे हैं. हर तरफ लोग नोट के बंडल वाली तस्वीर को शेयर कर रहे हैं. वहीं, भाजपा और सपा के बीच भी सोशल मीडिया में ‘वॉर’ शुरू हो गई है. जांच में जुटे अफसरों ने आशंका जताई है छापा मारने की यह कार्रवाई अभी दो से तीन दिन तक चल सकती है.

Undefined
It raids on piyush jain: नोट के बंडल गिन रहे अफसरों का दावा- काउंटिंग में 3 दिन और लगेंगे, सोशल मीडिया पर वॉर 4

आलम यह है कि इत्र कारोबारी के घर से इतना कैश निकला है कि विभाग को नोट की गड्डियां रखने के लिए 25 लोहे के बक्से मंगवाने पड़ गए हैं. जानकारी के मुताबिक, अभी तक घर से 150 करोड़ की नकदी बरामद हुई है. अभी भी कैश गिनने का काम चल रहा है. रुपये गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ गई है. सुरक्षा के नजरिए से भारी पुलिस और पीएसी के बीच छापेमारी अभी भी जारी है.

Undefined
It raids on piyush jain: नोट के बंडल गिन रहे अफसरों का दावा- काउंटिंग में 3 दिन और लगेंगे, सोशल मीडिया पर वॉर 5

इस बाबत केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने मीडिया को बताया, ‘छापेमारी में लगभग 150 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. नोट की गिनती अभी जारी है. हमें जानकारी मिली है कि त्रिमूर्ति फ्रेग्रेन्सेस बिना इनवॉयस या टैक्स भुगतान के काम कर रही थी.’ उन्होंने कहा, ‘हमने उनकी 3 संस्थाओं की तलाशी ली और लगभग 150 करोड़ रुपये नकद बरामद किए. सीबीआईसी के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी वसूली है.

Undefined
It raids on piyush jain: नोट के बंडल गिन रहे अफसरों का दावा- काउंटिंग में 3 दिन और लगेंगे, सोशल मीडिया पर वॉर 6

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पीयूष जैन नामक व्यवसायी के यहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मुंबई, कन्नौज, गुजरात और कानपुर के ठिकानों पर छापेमारी की है. पीयूष कानपुर के नामी इत्र व्यवसायी हैं. वे समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते हैं. पीयूष जैन ही वह शख्स हैं, जिन्होंने समाजवादी परफ्यूम को लॉन्च किया था. आशंका जताई जा रही है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से की जा रही यह कार्रवाई अभी दो से तीन दिन तक चल सकती है.

Also Read: UP Election 2022: भाजपा का सपा सुप्रीमो पर हमला, अवैध नोट के बंडल की तस्वीर ट्वीट कर अखिलेश को कहा ‘आर्टिस्ट’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें