Bank Holidays in December 2021: साल के आखिरी महीने के खत्म होने में सिर्फ एक सप्ताह बचा है. एक हफ्ते बाद नया साल आ जाएगा. लेकिन इस बीच अगर आपको बैंकों के काम निपटाने हैं तो जल्द से जल्द निपटा लें, क्योंकि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में भी बैंकों की कई छुट्टियां है. जिसके कारण आपका काम लटक सकता है.
आरबीआई की तरफ से जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच बैंक 5 दिन बंद रहेंगे. हालांकि, बैंकों का बंदी एक साथ न होकर अलग अलग स्थानों में होगी. उदाहरण के लिए 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा महीने का चौथा शनिवार होने के कारण भी बैंकों की छुट्टी है.
25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी- बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद.
26 दिसंबर रविवार, बैंकों का साप्ताहिक अवकाश
27 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर आइजोल में बैंक बंद
30 दिसंबर को यू कियांग नॉन्गबाह को लेकर शिलॉन्ग में बैंक बंद
31 दिसंबर को न्यू ईयर्स इवनिंग को लेकर आइजोल में बैंक बंद.
Also Read: रूस से नई तकनीक लेकर आएं है केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कहा- अब अन्नदाता बनेंगे ऊर्जादाता
गौरतलब है कि पूरे दिसंबर 2021 महीने में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे. हालांकि हर जगह बैंक 16 दिन बंद नहीं रहेंगे. कई जगहों पर बैंकों में छुट्टी स्थान विशेष पर होगी. दिसंबर महीने में बैंकों की 4 छुट्टी रविवार पड़ने की वजह से हुई. क्योंकि इस महीने चार रविवार आए हैं. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं. वहीं, इस बार शनिवार को क्रिसमस पड़ रहा है. ऐसे में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.