Omicron Updates : देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन लगातार पांव पसार रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 358 हो चुकी है. मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह बताया कि महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 88 और 67 मामले सामने आये हैं. ओमिक्रॉन के 358 मरीज़ों में से 114 मरीज़ रिकवर हो गये हैं.
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 23 नये मामले सामने आए, जिससे सूबे में इस वैरिएंट से संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या बढ़कर 88 हो गई. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने इस बाबत जानकारी दी है. गुरुवार को किसी एक दिन में इस तरह के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को अपने बुलेटिन में कहा कि महाराष्ट्र में 23 दिसंबर को ओमिक्रॉन के 23 नये मामले सामने आए. इनमें से 22 मामलों की पुष्टि पुणे में स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) ने जबकि एक मामले की पुष्टि राष्ट्रीय रसायन प्रयोगशाला (एनसीएल) ने करने का काम किया है. कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो इसके 13 मामले पुणे जिले में मिले हैं, पांच मुंबई से, दो उस्मानाबाद से और एक-एक ठाणे, नागपुर तथा मीरा भायंदर से सामने आये हैं.
Also Read: Omicron in India Live: भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले 358, जानिए किस राज्य में कितने पॉजिटिव
इधर महाराष्ट्र में 23 दिसंबर यानी गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,179 नये मामले सामने आये हैं. इनमें से 23 मामले ओमिक्रॉन के हैं. इसके अलावा एक दिन में कोरोना से 17 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो राज्य में संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 66,53,345 हो गई है. वहीं मृतकों की कुल तादाद 1,41,392 तक पहुंच चुकी है.
महाराष्ट्र में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की जाएगी. न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर फैसला हो सकता है.
Posted By : Amitabh Kumar