18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Christmas Gifts For Kids 2021: क्रिसमस पर बच्चों को दें खास तोहफे, यहां से लें बेस्ट गिफ्ट आइडिया

Christmas Gifts For Kids 2021: क्रिसमस का मौका हो और बच्चों के गिफ्ट की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. क्रिसमस में हर बच्चे को सबसे ज्यादा इंतजार होता है सेंटा के गिफ्ट का.

क्रिसमस पर सेंटा के गिफ्ट को लेकर बच्चे बहुत ही ज्यादा उत्साहित नजर आते हैं. कोई अपने गिफ्ट विशेज कागज पर लिख कर मोजे में डाल देता है तो कोई मन ही मन सेंटा को याद कर अपने गिफ्ट और विशेज बता देता है. इस क्रिसमस आप भी बच्चों के सेंटा बन कर उनके मन पसंद गिफ्ट दे सकते हैं. यहां से लें बच्चों को क्रिसमस के मौके पर देने के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया.

चॉकलेट्स

चॉकलेट हर बच्चे को बहुत पसंद होती है. ऐसे में आप इस क्रिसमस बच्चों को उनकी फेवरेट चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं. मार्केट में क्रिसमस स्पेशल चॉकलेट कई खूबसूरत डिजाइन और फ्लेवर में आसानी से मिल जाएंगे. अपने हाथों से घर पर भी चॉकलेट्स बना कर डिफरेंट शेप और अट्रैक्टिव गिफ्ट रैपिंग के साथ बच्चों को गिफ्ट कर सकते हैं.

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट

म्यूजिक का शौक रखने वाले बच्चों को कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट गिफ्ट करना भी उन्हें खुश करने का बेहतरीन तरीका है. यह उनके शौक को पूरा करने और कुछ नया करने में भी उनकी मदद करेगा.

गेम

आज के समय में मोबाइल गेम तो सभी बच्चे खेलते हैं. ऐसे में आप बच्चों को आउटडोर गेम किट गिफ्ट कर सकते हैं. जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल जैसे खेल में से बच्चे को जो भी पसंद हो आप उसे उस खेल के किट दे सकते हैं. यह बच्चों के शारीरिक फिटनेस में भी मदद करेगा.

क्रिसमस थीम गिफ्ट

बच्चों को सेंटा या क्रिसमस थीम गिफ्ट भी बहुत पसंद आते हैं. ऐसे गिफ्ट आइडिया में सेंटा टोपी, सेंटा ड्रेस, रेन डियर, स्नो फॉल डकोरेशन, क्रिसमस ट्री, किसमस ट्री डेकोरेशन सेट, सेंटा बेडशीट, सेंटा पिल्लो कवर, स्नो फॉल बेडशीट, पिल्लो कवर जैसे अनेकों गिफ्ट ऑप्शन हैं जिसमें से आप अपनी या बच्चों की पसंद के अनुसार सेलेक्शन कर सकते हैं.

Also Read: Christmas Tree Decorations Ideas 2021 : क्रिसमस ट्री सजाने के लिए यहां से लें यूनिक आइडिया

सेंटा नोटबुक, पेन, पेंसिल

बच्चे की पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें गिफ्ट करना चाहते हैं तो सेंटा वाली नोट बुक, पेन, पेंसिल भी अच्छा ऑप्शन है. ऐसे गिफ्ट के माध्यम से आप बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए भी प्रेरित कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें