Lucknow News: यूपी सरकार जहां एक तरह लाखों छात्र छात्राओं को 25 दिसंबर से मुफ्त में स्मार्टफोन-टैबलेट देने जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर युवा बिना किसी खर्च के निशुल्क ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें इसका भी इंतजाम किया जा रहा है. दरअसल, मल्टीनेशनल कंपनी इंफोसिस और यूपी सरकार के बीच इससे संबंधित जल्द ही एक एमओयू साइन होगा, जिसके बाद लाखों छात्र अपने सपनों को एक नई उड़ान दे सकेंगे.
दरअसल, सरकार से समझौते के बाद कंपनी अपने कोर्से और प्रोग्राम को विषयवार छात्रों के टैबलेट और स्मार्टफोन में ऑनलाइन उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही एक फ्लैश मैसेजिंग एप डिजिशक्ति अध्ययन भी तैयार किया जा रहा है. इस एप के जरिए विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई अध्ययन सामग्री छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी.
प्रदेश के युवाओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण 25 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. इसके लिए डीजी शक्ति (DIGI Shakti Portal) नाम से एक पोर्टल बनाया गया है, जिसके जरिए टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा. पोर्टल के माध्यम से छात्रों को पाठ्यक्रम ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा सकेगा. इसके अलावा स्मार्टफोन और टैबलेट के बारे में समय-समय पर छात्रों को उनके मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर जानकारी दी जाएगी.
बता दें कि रजिस्ट्रेशन से लेकर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण तक पूरी व्यवस्था निशुल्क है. सरकार की ओर से स्मार्टफोन और टैबलेट की खरीद के लिए जेम पोर्टल पर अब तक का सबसे बड़ा टेंडर जारी किया गया है. 47 सौ करोड़ की लागत से खरीदे जाने वाले स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए कई नामी कंपनियों ने टेंडर किया है. इन कंपनियों में टैबलेट के लिए विशटल (आईरिस), सैमसंग (विजन) और एसर (सेलकॉन), स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) शामिल हैं