पटना के तत्कालीन एमवीआइ मृत्युंजय कुमार सिंह के पटना के गोला रोड के आरके सदन अपार्टमेंट स्थित लग्जरी पेंट हॉउस (फ्लैट संख्या-701) की मंगलवार की रात ढाई बजे तक चली. आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में इओयू की छापेमारी के दौरान वहां से 50 हजार रुपये के पुराने नोट बरामद किये गये. ये सभी पुराने नोट 500 और एक हजार मूल्य के हैं.
इस आधार पर रूपसपुर थाने में मृत्युंजय कुमार सिंह पर एफआइआर दर्ज करायी गयी है. इसके अलावा पेंट हाउस की तलाशी के दौरान पिस्टल का एक लाइसेंस और कुछ बुलेट भी मिले हैं. फिलहाल इनकी जांच चल रही है. लाइसेंस मृत्युंजय कुमार सिंह के नाम पर ही है. एक लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की ज्वेलरी और पांच हजार रुपये कैश भी मिले हैं. एमवीआइ मृत्युंजय कुमार सिंह के ठिकानों पर EOU की छापेमारी में करीब चार करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है.
एमवीआइ मृत्युंजय कुमार सिंह के वेतन से कमाई सिर्फ 71 लाख 60 हजार रुपये है पर इनकी कुल संपत्ति 3 करोड़ 80 लाख रुपये से ज्यादा की मिली है. बैंक और कुछ शेल कंपनियों के लेन-देन से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं. कुछ बैंकों से जुड़े कागजात भी बरामद किये गये हैं. फिलहाल इन सभी दस्तावेजों की जांच चल रही है. इओयू ने पेंट हॉउस को सील कर दिया है.
पहले मिल चुकी थी छापेमारी की सूचना!
इओयू के आला अधिकारी इस बात की जांच करने में जुटे हैं कि क्या मृत्युंजय कुमार सिंह को छापेमारी की सूचना पहले ही मिल गयी थी. इस वजह से वह अपने रुपये, गहने समेत जरूरी कागजात लेकर फरार हो गये.
इओयू ने एक दिन पहले अपने दो इंस्पेक्टर ललन कुमार और नसीम अहमद को निलंबित कर दिया था. इन पर जांच की गोपनीयता भंग करने और बालू के अवैध खनन से जुड़े मामले में फंसे अधिकारियों को मदद पहुंचाने का आरोप था.