UP Election 2022: बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब परिवर्तन चाहती है. झूठे माहौल बनाने वाले राजनीतिक दलों से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने दावा कि प्रदेश में अब बसपा की सरकार बनने वाली है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीतियों के दम पर सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. इसी बीच गुरुवार को बसपा सुप्रीमो एवं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की. इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुईं.
बैठक में मायावती ने प्रदेश के सभी मुख्य सेक्टर प्रभारियों के साथ प्रदेश के 75 जिलों के जिलाध्यक्षों को बुलावा भेजा था. सूत्रों के मुताबिक, मायावती ने प्रदेश की जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए इस बैठक को आयोजित करवाया था. बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक मायावती के दौरे और रैलियां शुरू नहीं हुई हैं.
वहीं, सूत्रों ने बताया कि मायावती लखनऊ में रहकर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे रही हैं. 2022 चुनाव के लिए जिनके नामों को अंतिम रूप दिया जा चुका है उन्हें विधानसभा प्रभारी के तौर पर घोषित किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से करीब सीटों 300 पर अभी तक बसपा प्रभारी के तौर पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. ऐसे ही बाकी सीटों पर भी माना जा रहा है कि जल्द ही नामों की घोषणा होंगी.
वहीं, उन्होंने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब बसपा की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि चुनावी रैलियों में सभी राजनीतिक दल मतदाताओं से झूठे वादे कर रहे हैं. ऐसे दलों से सावधान रहने की आवश्यकता है.
मायावती ने कहा कि झूठे माहौल बनाने वाली पार्टियों से सावधान रहें. विरोधी दल तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वे मतदाताओं से झूठे वादे कर रहे हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की गलत नीतियों के बारे में जनता को बताएं. साथ ही, बसपा में लाई गई योजनाओं और तमाम विकास कार्यों के बारे में लोगों को जागरूक करें.