24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPF News : अब पीएफ के हर खाते को अभेद्य बनाएगा कवच ऐप, ईपीएफओ ने लॉन्च किया नया सिस्टम

EPF News : ईपीएफओ अधिकारियों की ओर से इसे मोबाइल और लैपटॉप में अपलोड करने के बाद कोई भी कर्मचारी अपनी आईडी से दो चैनल क्लियर करने के बाद ही सिस्टम में प्रवेश कर सकेंगे.

EPF News : कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खाते से फर्जी तरीके से निकासी करना अब आसान नहीं होगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ईपीएफ के खातों को अभेद्य बनाने के लिए ‘कवच’ नामक ऐप लॉन्च किया है. मुंबई में फर्जी निकासी के बाद रिटायरमेंट फंड ईपीएफओ की ओर से यह कदम उठाया गया है.

आज से ही मोबाइल और लैपटॉप में हो जाएगा अपलोड

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई में फर्जी निकासी के बाद ईपीएफ खातों को अभेद्य बनाने के लिए ईपीएफओ ने ‘कवच’ नामक ऐप लॉन्च किया है. इस नए ऐप को लॉन्च किए जाने के बाद गुरुवार से ही हर ईपीएफ खाता डबल सिक्योरिटी में रहेगा. इसके लिए ईपीएफओ ने अपने प्रत्येक अधिकारियों को गुरुवार से ही मोबाइल और लैपटॉप में इसे अपलोड करने की सलाह दी है.

दो चैनल क्लियर करने के बाद सिस्टम में जा सकेंगे

मीडिया की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ईपीएफओ अधिकारियों की ओर से इसे मोबाइल और लैपटॉप में अपलोड करने के बाद कोई भी कर्मचारी अपनी आईडी से दो चैनल क्लियर करने के बाद ही सिस्टम में प्रवेश कर सकेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, पीएफ अंशधारकों के क्लेम और अंतिम भुगतान में भी इसी कवच ऐप को क्लियर करने के बाद निस्तारण का अधिकार मिलेगा.

क्षेत्रीय कार्यालयों को दिया गया निर्देश

मीडिया की रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीएफ खातों को अभेद्य रखने के लिए इस नए ऐप को उत्तर प्रदेश के कानुपर में लॉन्च किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ईपीएफओ मुख्यालय के आरपीएफ कमिश्नर संजय केसरी ने कानपुर समेत सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को कवच ऐप सिस्टम अनिवार्य रूप से तत्काल लागू करने को कहा है.

Also Read: EPFO News: क्या आप अपने पीएफ एकाउंट से एकबार में 75 प्रतिशत राशि निकालना चाहते हैं? ये है पूरी प्रक्रिया…
ईपीएफओ ने जारी की एडवाइजरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईपीएफओ ने सभी को सत्यापन प्रक्रिया शुरू करने के लिए एडवाइजरी जारी की है. ईपीएफओ के कंप्यूटर में भी डेस्कटॉपर यह सुरक्षा काम करेगा. ईपीएफओ सीबीटी के सदस्य हरभजन सिंह ने कहा कि डबल सिक्योरिटी ठीक है, लेकिन फर्जीवाड़ा से बचाने के लिए अंशधारकों को खुद के सिस्टम केा भी इसी दायरे में लाना चाहिए, ताकि कहीं से भी चूक का कोई फायदा न उठा सके.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें