Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (23 दिसंबर, गुरुवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिन में दूसरी बार आज वाराणसी आएंगे.
2. 5G नेटवर्क के खिलाफ बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला की अपील पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी.
3. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर आज मनेगा राष्ट्रीय किसान दिवस
4. कोलकाता में लंदन से लौटा युवक निकला ओमिक्रॉन संक्रमित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसम्बर को पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट का शिलान्यास कर वाराणसी को पांच परियोजनाओं का अमूल्य तोहफा देंगे. पीएम मोदी का 10 दिन के अंदर यह दूसरा दौरा है. विस्तृत खबर
झारखंड में जनजातीय विवि खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया. इस विवि का मुख्यालय पूर्वी सिंहभूूम के जमशेदपुर में होगा. विधानसभा से बुधवार को पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय विधेयक 2021 पारित किया गया. विस्तृत खबर
सर्दी का सितम झेल रहे लोगों को अभी और ठंड झेलने के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि दो पश्चिमी विक्षोभ मौसम को बिगाड़ सकते हैं. इनकी वजह से हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी और कुछ जगहों पर बर्फबारी की भी संभावना है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. विस्तृत खबर
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक बार फिर से ब्राह्मणों को गाली दी है, वैसे इस बार उन्होंने ब्राहमण समाज को दो भागों में विभाजित कर गाली देने का काम किया है. जीतन राम मांझी ब्राह्मण की परिभाषा बताते हुए कहा कि मैं जिनको अपशब्द बोला हूं, वो ब्राह्मण नहीं हैं. विस्तृत खबर
ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) से संक्रमित जमशेदपुर की एक महिला की मौत रिम्स में हो गयी. 21 दिसंबर की सुबह जमशेदपुर से गंभीर स्थिति में महिला को रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गयी. विस्तृत खबर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का परिवार कोरोना की चपेट में है. इनकी पत्नी और बेटी कोरोना संक्रमित हैं. ऐसे में अखिलेश यादव की आने वाली रैलियों पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. उनके कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आयी. अब वह बिना किसी रुकावट के रैली कर सकेंगे. विस्तृत खबर
झंझारपुर एडीजे की पिटाई मामले में गिरफ्तार थानेदार और दारोगा की रातें अभी जेल में ही कटेंगी. दोनों आरोपितों की जमानत याचिका पर झंझारपुर एसीजेएम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद दोनों आरोपियों की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया. विस्तृत खबर
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संकट के बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका (India tour of South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट और उतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. विस्तृत खबर
आज तारीख है 23 दिसम्बर 2021 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्तृत खबर
देश में आज किसान दिवस 2021 मनाया जा रहा है. भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर हर साल यह खास दिन मनाया जाता है. विस्तृत खबर