पटना. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा का चुनाव चिराग पासवान वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अकेले लड़ेगी. पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने इस आशय की जानकारी पटना में दी. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि लोजपा यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ हुई यूपी के प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पाण्डेय, प्रदेश की कार्यकारिणी के सदस्य, तमाम जिलाध्यक्ष एवं पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. बताते चले बिहार में भी एलजेपी (लोजपा) चुनाव से ठीक पहले एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ी थी. इसका नतीजा रहा कि लोजपा को केवल एक सीट पर ही जीत मिली थी. वो भी बाद में जेडीयू ज्वाइन कर विधानसभा में पार्टी का विलय ही करा दिया था.
भले ही बिहार में चिराग पासवान भाजपा की जगह नीतीश कुमार और उनकी जदयू को अपने रडार पर रखते हैं. लेकिन यूपी में स्थितियां बिल्कुल उलट होंगी. यहां चिराग के निशाने पर भाजपा होगी. पिछले दिनों चिराग ने विधानसभा चुनाव को लेकर बरेली दौरे पर थे. वहां पर उन्होंने पार्टी की तैयारियों के बारे में बताते हुए केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर भी निशाना साधा था. चिराग ने शिक्षा और रोजगार पर सवाल खड़े किए थे. इसके साथ ही धर्म और जाति के आधार पर भी भेदभाव को लेकर सवाल किए थे. लोजपा के यूपी चुनाव के विजन डॉक्यूमेंट में ये ही मुद्दे होंगे.
यूपी चुनाव को लेकर बिहार सरकार के मंत्री और वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने पिछले कई माह से यूपी में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. यूपी में मुकेश सहनी के निशाने पर भी बीजेपी है. उन्होंने भी यूपी में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. इसके बाद से बिहार में भाजपा नेताओं ने उनपर तंज भी कसे हैं.