20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहें अलर्ट! झारखंड में फिर तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, इन तीन जिलों में तो सबसे ज्यादा

कोरोना के नये मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं, कल यानी बुधवार को रांची में 25 संक्रमित मिले. जबकि कोडरमा में 13 और पूर्वी सिंहभूम में 6 सक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. इससे राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 200 के करीब पहुंच गयी है.

रांची : कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच रांची में बुधवार को कोरोना के 25 संक्रमित मिले. इसके अलावा कोडरमा में 13 और पूर्वी सिंहभूम में छह संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. रांची में मिले संक्रमितों में जगन्नाथपुर व अरगोड़ा थाना क्षेत्र से 11, लालपुर और डाेरंडा से चार-चार, चुटिया और हटिया रेलवे स्टेशन से दो-दो संक्रमित मिले हैं. इनके अलावा दो अन्य संक्रमित भी मिले हैं.

रांची जिला प्रशासन की रिपोर्ट में 25 संक्रमित मिलने और छह संक्रमित के स्वस्थ होने की पुष्टि की गयी है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 92 हो गयी है. इधर, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 200 के करीब पहुंच गयी है. कोडरमा जिले में पिछले तीन दिनों में 35 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं. बुधवार को 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले.

राज्य में एक्टिव केस की संख्या 200 के करीब

जगन्नाथपुर व अरगोड़ा थाना क्षेत्र से 11, लालपुर व डाेरंडा से चार-चार, चुटिया व हटिया रेलवे स्टेशन से दो-दो संक्रमित के अलावा दो और संक्रमित मिले

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें