UPTET 2021 Exam Date: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपीटीईटी का शिड्यूल जारी कर दिया है. 23 जनवरी को यूपीटीईटी आयोजित की जाएगी. इसमें 21 लाख कैंडिडेट्स के शामिल होने का अनुमान जताया गया है. इसके पहले नवंबर महीने में यूपीटीईटी को कैंसिल कर दिया गया था.
पेपर आउट होने की खबर मिलते ही परीक्षा को कैंसिल करते हुए अगली तारीख ऐलान करने की बात कही गई थी. पेपर आउट मामले में पुलिस की एसआईटी जांच कर रही है और कई आरोपियों को भी पकड़ा था.
बेसिक शिक्षा विभाग के मुताबिक यूपीटीईटी 23 जनवरी 2022 को होगी. इसका आयोजन दो पाली में होगा. पहली सीटिंग सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी सीटिंग दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक होगी.
27 जनवरी 2022 को आंसर-की जारी की जाएगी. आंसर-की पर 1 फरवरी 2022 तक आपत्ति दर्ज किया जा सकेगा. 23 फरवरी 2022 को बोर्ड अंतिम आंसर-की जारी करेगा. 27 फरवरी 2022 को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. बेसिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं.
Also Read: UPTET Exam 2021: यूपीटीईटी एग्जाम में सेंधमारी रोकने की पूरी तैयारी, कम की जाएगी परीक्षा केंद्रों की दूरी