18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Violence in Parliament: इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट टैक्स पर संसद में हंगामा, जमकर चले लात-घूंसे

Violence in Parliament: देश के जनप्रतिनिधियों ने संसद के मार्शलों पर भी हमला बोल दिया. उन्हें धक्के दिये.

घाना की संसद में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब सांसद मोबाइल मनी टैक्स पर बहस कर रहे थे. बहस के दौरान माहौल तनावपूर्ण हुआ और जनप्रतिनिधि संसद में ही एक-दूसरे पर टूट पड़े. लात-घूंसों से एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया.

देश के जनप्रतिनिधियों ने संसद के मार्शलों पर भी हमला बोल दिया. उन्हें धक्के दिये. घाना की संसद में यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना सोमवार को हुई. शुरुआत हो-हल्ला से हुई और देखते ही देखते सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता आपस में भिड़ गये. एक-दूसरे पर लात-घूंसों की बरसात कर दी.

पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इसमें साफ दिख रहा है कि बड़ी संख्या में सांसद चैंबर के सामने पहुंच गये. यहां सत्ता एवं विपक्ष के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट हुई. मार्शलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो इन सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला कर दिया.

Also Read: छात्रों के विरोध के बाद घाना यूनिवर्सिटी से हटायी गयी बापू की प्रतिमा, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था अनावरण

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कुछ लोगों ने संसद से भागकर अपनी जान बचायी. कई लोग इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में तो दो मार्शल आपस में लड़ते हुए दिख रहे हैं. कुछ सांसदों ने कुर्सी उठाकर हमला करने की कोशिश की. हालांकि, वे ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाये.

कैसे शुरू हुआ विवाद

घाना की संसद में सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट टैक्स (Electronic Payment Tax) या मोबाइल मनी टैक्स (Mobile Money Tax) पर बहस हो रही थी. विपक्षी दलों के सदस्यों ने इसका विरोध किया. सरकार ने उनके विरोध को अनसुना कर दिया, तो उन्होंने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी.

देखते ही देखते बात बिगड़ गयी और हाथापाई शुरू हो गयी. उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र के दौरान भारत की संसद में भी सांसदों ने ऐसा ही आचरण किया था. राज्यसभा में सभापति की कुर्सी तक जाने से रोकने पर विपक्षी दलों के सांसदों ने मार्शल के साथ जमकर मारपीट की थी.

हालांकि, भारत की संसद में मार्शलों के साथ मारपीट और अभद्र आचरण करने वाले एक दर्जन सांसदों के खिलाफ सभापति ने कार्रवाई की और उन्हें सदन से निलंबित कर दिया गया.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें