आपने चोरी के किस्से सुने या सुनाए होंगे लेकिन इस बार जो कहानी निकल कर आई है, वो आपको दंग कर देगी. इस बार चोरों की हाथ सफाई हर किसी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग यह सोचकर दंग हैं कि आखिर ब्रिज की चोरी कोई कैसे कर सकता है. हालांकि पुलिस ने अब इस मामले को सुलझाते हुए चोरों को पकड़ लिया है. लेकिन यह किस्सा लोग लंबे समय तक नहीं भुलने वाले हैं.
दरअसल यह मामला पिछले दिनों अमेरिका के ओहियो शहर में घटी है. चोरों ने यहां के ईस्ट अक्रोन नहर के ऊपर बने ब्रिज को चुरा लिया था. इस पुलिया का इस्तेमाल लोग नहर पार करने के लिए करते थे लेकिन कुछ दिनों से इसके क्षतिग्रस्त होने पर इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था. इस ब्रिज की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है.
Also Read: Weather Forecast LIVE: ला-नीना से बढ़ी ठंड, कांप रहा आधा भारत, जानें यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों का हाल
घटना के बारे में बताया जाता है कि चोरों ने एक रात में ही 58 फीट लंबे ब्रिज की सेंधमारी कर ली. जब सुबह लोगों ने देखा तो दंग रह गए. नहर के ऊपर बना ब्रिज पूरी तरह से गायब था. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं, लोग इस बात से हैरान थे कि आखिर कोई ब्रिज कैसे चुरा सकता है. चोरी के दौरान न ही किसी तरह की आवाज ही आई और न ही किसी तरह ने इसे चोरी होते हुए देखा. लोग हैरान तो थे साथ ही चोरों की हाथ सफाई की कला को देख दंग भी थे. जो भी इस चोरी को लोग हमेशा याद रखेंगे. बताया जाता है कि लोगों ने इस चोरी को 11 नवंबर को नोटिस किया था. जिसके बाद एक महीने के बाद इस मामले को सुलझा दिया गया है.