16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri 2022: बिहार में 17 हजार से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति, जानिये किन विभागों में होगी बहाली…

बिहार में करीब 17 हजार पदों को नये साल 2022 में भरा जाएगा. बीपीएससी, बीएसएससी और बीटीएससी के द्वारा इन पदों को भरा जाएगा. जानिये सरकारी नौकरी 2022 की तैयारी के बारे में...

सरकारी नौकरी 2022 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नया साल 2022 मंगलमय रहने वाला है. बिहार में 17 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति होगी. इनमें कई पद ऐसे हैं जिनकी परीक्षा व काउंसेलिंग तो हो चुकी है लेकिन अंतिम रिजल्ट अभी नहीं निकला है. वहीं कई नये पदों पर वैकेंसी भी निकलने वाली है.

बिहार में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) के लिए कई पदों पर नियुक्ति होगी. बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC), बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) और बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) के द्वारा 17 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा. इनमें करीब 7300 पद ऐसे हैं जिनका केवल अंतिम रिजल्ट आना बांकी है. वहीं करीब 5100 पदों का विज्ञापन भी निकल चुका है. इसके लिए अभी परीक्षा या काउंसेलिंग का आयोजन नहीं हुआ है, जो नये साल में होना है. वहीं करीब पांच हजार पदों के लिए अभी विज्ञापन का इंतजार किया जा रहा है.

बीटीएससी : कई पदों का रिजल्ट आना बांकी

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने इस वर्ष की शुरुआत में जेइ नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग की. रिजल्ट तैयार भी हो गया, लेकिन कोर्ट में मामला लंबित होने से रिजल्ट नहीं निकाल सका है और इसके अगले वर्ष ही निकलने की संभावना है. इसके अंतर्गत अलग अलग विभागों में लगभग 6300 सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकैनिकल जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति होने वाली है.

Also Read: Sarkari Naukri Live Updates 2021: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, कोलफील्ड्स में निकली बंपर नियुक्ति
मत्स्य प्रसार अधिकारी, ऑफ्थेल्मिक असिस्टेंट व आयुष डॉक्टरों की नियुक्ति

मत्स्य प्रसार अधिकारी की काउंसेलिंग 16 से 20 दिसंबर के बीच हुई है, जबकि 20 दिसंबर तक मत्स्य विकास अधिकारी की काउंसेलिंग का आयोजन किया जा रहा है. यह 24 दिसंबर तक चलेगी. इससे पहले 10 से 16 दिसंबर तक ऑफ्थेल्मिक असिस्टेंट की नियुक्ति के लिए भी काउंसेलिंग हो चुकी है, जिसका रिजल्ट अगले वर्ष निकलेगा. करीब चार हजार आयुष डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए भी बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विज्ञापन निकाला है. इसके लिए अगले वर्ष काउंसेलिंग होगी और रिजल्ट भी आयेगा.

बीपीएससी : 67वीं संयुक्त परीक्षा अगले वर्ष

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 67वीं संयुक्त परीक्षा अगले वर्ष फरवरी या उसके बाद लेगा. इससे 794 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसके साथ ही असिस्टेंट इंजीनियर की परीक्षा भी अगले वर्ष 26 और 27 मार्च को होगी. 67वीं संयुक्त परीक्षा का विज्ञापन भी अगले साल 2022 में निकलना है.

बीएसएससी : करीब 5 हजार पद भरे जाएंगे

बीएसएससी (Bssc) द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा का विज्ञापन अगले वर्ष जनवरी में निकालेगा. इसमें तीन हजार रिक्तियां आने की संभावना है, जिनमें लगभग ढाई हजार रिक्तियां आयोग को मिल चुकी हैं. तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा का विज्ञापन भी अगले वर्ष की शुरुआत में ही आने वाला है और इसमें भी लगभग दो हजार रिक्तियां रहने की संभावना है, जिनमें से लगभग डेढ़ हजार रिक्तियां आयोग के पास पहुंच चुकी हैं

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें