हल्दिया: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्वी मेदिनीपुर जिला स्थित हल्दिया पोर्ट सिटी (Haldia Port City) में मंगलवार को आग लगने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो गयी. आग हल्दिया रिफाइनरी (Haldia Refinery) में लगी थी. इसमें 44 लोग घायल भी हुए हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने यह जानकारी दी है. इंडियन ऑयल ने कहा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है.
हल्दिया नगरपालिका के चेयरमैन-इन काउंसिल शेख अजगर अली ने बताया है कि इंडियन ऑयल (Indian Oil) के संयंत्र में आग लगी थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गये. सभी घायलों को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
West Bengal | 3 people died, over 30 persons were injured in a fire incident at IOCL refinery in Haldia today. The injured have been shifted to Kolkata: SK Ajgar Ali, Chairman-In-Council, Haldia Municipality pic.twitter.com/W9qge0c0Ub
— ANI (@ANI) December 21, 2021
ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जल्द से जल्द कोलकाता पहुंचाया गया, ताकि उनकी बेहतर चिकित्सा सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार घायलों को हरसंभव मदद देगी.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया. साथ ही कहा कि दुर्घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए तत्काल कोलकाता ले जाया गया. इसके लिए बाकायदा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया.
"A green corridor was operationalized for shifting critical cases to institutes of higher medical management. Compensation & best medical care will be provided to all those who have been affected," tweets Union Minister Hardeep Singh Puri
(File pic) pic.twitter.com/fU13kjHE9a
— ANI (@ANI) December 21, 2021
श्री पुरी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा और घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा की व्यवस्था केंद्र सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच के आदेश दे दिये गये हैं, ताकि पता चल सके कि दुर्घटना किन कारणों से हुई.
इंडियन ऑयल की ओर से जारी एक नोट में बताया गया है कि 21 दिसंबर 2021 को हल्दिया रिफाइनरी के कई बड़ी इकाइयों में शटडाउन और मेंटनेंस का काम चल रहा है. शटडाउन संबंधी कार्यों के दौरान एमएसक्यू यूनिट में आज दोपहर 2:50 बजे अचानक आग लग गयी. इसमें 44 लोग घायल हो गये और 3 लोगों की मौत हो गयी.
तत्काल आग पर काबू पा लिया गया और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. फर्स्ट एड सेंटर में घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय प्रशासन की मदद से हल्दिया रिफाइनरी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. इसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायल लोगों को कोलकाता शिफ्ट किया गया.
Posted By: Mithilesh Jha