11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से निलंबित, सभापति के आसन की ओर नियमावली पुस्तिका फेंकने पर हुई कार्रवाई

डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. राज्यसभा में सभापति के आसन की ओर नियमावली पुस्तिका फेंकने की वजह से उन पर यह कार्रवाई हुई है. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें रिपोर्ट.

नयी दिल्ली: महासचिव की टेबल पर नियमावली पुस्तिका फेंकने वाले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद को मंगलवार को राज्यसभा के शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. उच्च सदन में पीठासीन अध्यक्ष डॉ सस्मित पात्रा ने सदन में निर्वाचन कानून (संशोधन) विधेयक 2021 को पारित किये जाने के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन द्वारा नियमावली पुस्तिका आसन की ओर उछाले जाने का जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि डेरेक ओ ब्रायन ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया था, जिस पर उपसभापति ने व्यवस्था दी थी. इसके बाद डेरेक ओब्रायन ने राज्यसभा की नियमावली की पुस्तिका उछाल दी. उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से पुस्तिका आसन की ओर उछाली गयी थी, जो आसन को, महासचिव को या किसी को भी लग सकती थी.’

पात्रा ने कहा, ‘इस तरह नियमावली पुस्तिका को अधिकारियों की मेज की ओर उछाला जाना संसदीय परंपराओं का घोर उल्लंघन है और सदन इसकी भर्त्सना करता है. डेरेक ओ ब्रायन सदन में अपनी पार्टी के नेता हैं और उन्हें सदन की गरिमा बनाये रखना चाहिए, जबकि उन्होंने सदन की गरिमा पर आघात किया और उनका यह कृत्य घोर निदंनीय है.’

Also Read: Parliament LIVE: ‘पापड़ी चाट’ वाले बयान पर घिरे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, भाजपा ने कहा संसद का अपमान

इसके बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने डेरेक ओ ब्रायन को वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी. इसके बाद सदन की बैठक बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

इससे पहले डेरेक के व्यवहार पर क्षोभ व्यक्त करते हुए सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह केवल टेबल ऑफिस का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है. उच्च सदन में ‘निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021’ पर चर्चा के बाद जब इसे पारित करने की प्रक्रिया चल रही थी, तब विपक्ष के कुछ सदस्यों ने अपने-अपने संशोधनों पर मत विभाजन की मांग की.

इस दौरान कुछ विपक्षी सदस्य लखीमपुर खीरी मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के इस्तीफे तथा 12 सदस्यों का निलंबन वापस लिये जाने की मांग करते हुए आसन के समक्ष हंगामा कर रहे थे. इसी बीच, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर राय, माकपा के जॉन ब्रिटस ने नियमों का हवाला देते हुए व्यवस्था का प्रश्न उठाया.

उप सभापति हरिवंश ने कहा कि वह बार-बार कह रहे हैं कि वह मत विभाजन के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए आसन के समक्ष आये सदस्यों को अपने स्थानों पर जाना होगा. आसन की व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा की नियमावली पुस्तिका महासचिव की ओर उछाली और फिर तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सदन से वाकआउट कर गये.

Also Read:
चुनाव आयोग के फैसले के बाद भी जिद पर अड़े TMC नेता, अब डेरेक ओ ब्रायन को मिली बड़ी सलाह

इसके बाद सदन के नेता श्री गोयल ने डेरेक ओ ब्रायन के आचरण पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि एक प्रमुख दल के नेता का यह आचरण उचित नहीं है और यह केवल टेबल ऑफिस का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है. उन्होंने कहा कि इस आचरण की निंदा पूरा देश करेगा.

उन्होंने कहा, ‘पिछले सत्र में सबने देखा कि विपक्षी दलों के सदस्यों ने कैसा आचरण किया. इस बार लगा कि सब ठीक होगा, लेकिन अभी-अभी एक प्रमुख दल के नेता ने जो आचरण किया, वह कतई उचित नहीं है. सदन में सदस्यों के साथ-साथ महासचिव, उनके स्टाफ के सदस्य, मार्शल आदि सभी लोगों का परंपराओं को बनाये रखने में योगदान होता है.’

श्री गोयल ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने जिस तरह नियमावली पुस्तिका महासचिव की ओर फेंकी, वह केवल टेबल ऑफिस का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है, लोकतंत्र का अपमान है. इसकी पूरे देश में निंदा की जायेगी. वह एक प्रदेश में तो यह सब चला ही रहे हैं, लेकिन यह कौन-सी विरासत अगली पीढ़ी को दी जा रही है. यह अत्यंत चिंताजनक है.

हम लोकतंत्र को बंधक बना कर नहीं रख सकते- भूपेंद्र यादव

इससे पहले, केंद्रीय श्रम रोजगार एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि नियमावली पुस्तिका महासचिव की ओर फेंकना एक अपराध है. उन्होंने कहा कि सदस्यों ने जिन नियमों के तहत व्यवस्था का प्रश्न उठाया, उनमें स्पष्ट कहा गया है कि जब सभापति बोलते हैं, तो सदस्यों को सुनना चाहिए, व्यवस्था का प्रश्न उठाने पर अपने विषय पर ही केंद्रित रहना चाहिए और आसन की व्यवस्था सभी के लिए मान्य तथा सम्मानजनक होती है.

उन्होंने कहा, ‘हमें भी चाहिए कि हम बोलते समय भी उचित आचरण का पालन करें. हम लोकतंत्र को बंधक बना कर नहीं रख सकते. हम सभी को संसदीय व्यवस्था का, संसदीय परंपराओं का पालन करना होगा.’

एजेंसी इनपुट के साथ

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें