15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Update News: कोडरमा में एक बार फिर 12 कोरोना संक्रमित मिले, मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग को भूले लोग

jharkhand news: कोडरमा में कोरोना संक्रमण का मामला फिर बढ़ने लगा है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी जिले में 12 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इधर, लोग भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिखे रहे हैं. मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग नहीं के बराबर देखने को मिल रही है.

Coronavirus Update News: कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को एक बार फिर 12 नये मरीजों की पहचान हुई है. सोमवार को भी इतने ही मरीज संक्रमित मिले थे. दूसरी तरफ जिले भर में कोरोना गाइडलाइन की लगातार धज्जियां उड़ती दिख रही है. हाट-बाजार से लेकर कार्य स्थलों, राजनीतिक कार्यक्रमों में अधिकतर लोगों के ना तो मास्क नजर आ रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित हो रहा है. हर तरफ लापरवाही का आलम दिख रहा है. झुमरीतिलैया बाजार से लेकर जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में भी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने को लेकर कोई सख्ती भी नहीं दिख रही है. ऐसे में लोग और लापरवाह नजर आ रहे हैं.

नये संक्रमितों की जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ शरद कुमार ने बताया कि मंगलवार को हुई कोरोना जांच में 12 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से हुई जांच में 7, ट्रू नेट से एक, जबकि आरटीपीसीआर से हुई जांच में 4 लोग संक्रमित मिले.

कोरोना मरीजों में सदर अस्पताल से 30 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी, बागीटांड से 16 वर्षीय नाबालिक लड़का, लोकाई से 28 वर्षीय गर्भवती महिला व उसकी 25 वर्षीय बहन, 23 वर्षीय महिला, कन्द्रपड़ीह से 22 व 21 वर्षीय युवक, न्यू कॉलोनी से 30 वर्षीय महिला, मोरियावां से 27 वर्षीय महिला, इंदरवा से 14 वर्षीय बालिका, जानपुर से 19 व 44 वर्षीय पुरुष शामिल हैं.

Also Read: कोडरमा में एक दिन में मिले 12 नये कोरोना संक्रमित, सदर हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक सहित 5 कर्मी पॉजिटिव

डॉ शरद ने बताया कि ये लोग सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खरास आदि से पीड़ित थे और इलाज करवाने सदर अस्पताल आये थे. यहां उन्हें कोरोना का संदिग्ध मरीज मानते हुए जांच की गयी जिसमें उपरोक्त लोग पॉजिटिव पाये गये. उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों को फोन द्वारा सूचित कर दिया गया है. डीसीएचसी में भर्ती करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इन नये मामलों के बाद जिले में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है.

नहीं हो रहा गाइडलाइन का अनुपालन

जिले में जहां लगातार कोरोना पीडितों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, गाइडलाइन की भी धज्जियां उड़ायी जा रही है. सरकार द्वारा जनहित में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को रूपायडीह में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जुड़े ग्रामीणों के साथ-साथ एक भी सरकारी कर्मी ने मास्क नहीं लगा रखा था. सोशल डिस्टैसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया. सरकार के नुमाईदों का यह हाल है, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम जनता कितनी जागरूक होगी.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें