स्पेस एक्स और टेस्ला के संस्थापक अरबपति और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) सबसे ज्यादा टैक्स का भुगतान कर इतिहास रचने वाले हैं. एलन मस्क ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि वे इस साल 11 अरब डॉलर यानी करीब 85 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का टैक्स भरने वाले हैं. अमेरिका में लंबे समय से अमीरों की संपत्ति में टैक्स लगाने की बात कही जा रही थी. इस बीच अमेरिकी सीनेटर एलिजाबेथ वारेन हमेशा से इसकी वकालत करते आ रहे हैं. वहीं, एलन मस्क अगर इतना टैक्स भरते हैं तो यह अब तक का रिकॉर्ड भुगतान होगा. अब तक इतना टैक्स किसी भी अमेरिकन ने नहीं चुकाए हैं. जानिए भारत
वहीं, दुनिया के अमीरों की सूची में एलन मस्क पहले नंबर पर बने हुए हैं. फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची में सोमवार तक उन्होंने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर हैं. 13 दिसंबर को टाइम पत्रिका ने उन्हें पर्सन ऑफ द ईयर 2021 के लिए नॉमिनेट किया है.
जाने माने उद्योगपति भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की दौलत एलन मस्क की संपति से करीब 52 फीसदी कम है. वहीं, मुकेश अंबानी भारत के सबसे ज्यादा टैक्स पेयरों में से एक हैं. अंबानी के इनकम टैक्स के आंकड़े हजारो करोड़ के है जो देश की कई कंपनियों के सालाना टर्नओवर से भी ज्यादा है. आश्चर्य की बात यह है कि मुकेश अंबानी द्वारा भुगतान किया गया टैक्स भारत के कई राज्यो के जीडीपी से ज्यादा है.
चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल से जून के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टैक्स के रूप में 3 हजार 464 करोड़ रुपए भरे हैं. ये उस वक्त के आंकड़ें है जब कोरोना के कारण लॉकडाउन और पाबंदियों का दौर चल रहा था और दूसरी लहर चरम पर थी.
Also Read: Elon Musk ने जतायी Tesla की नौकरी छोड़ने की इच्छा, Tweet कर कही यह बात
वहीं, पिछले साल भी मुकेश अंबानी ने रिकॉर्ड टैक्स भरे थे. वित्त वर्ष 2020-2021 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जीएसटी और वैट के तौर पर भरे थे. रिलायंस ने 21 हजार 44 करोड़ रुपए से ज्यादा कस्टम एंड एक्साइज ड्यूटी का भुगतान किया. वहीं, 3 हजार 213 करोड़ रुपए सर्विस टैक्स और 85 हजार 306 करोड़ रुपए जीएसटी और वैट दिया था. बता दें ये वक्त कोरोना महामारी ने देश और दुनिया में जबरदस्त तबाही मचाई थी. सख्त लॉकडाउन की वजह से सारे उद्योग धंधे लगभग ठप हो चुके थे. इसके बावजूद भी मुकेश अंबानी ने सबसे अधिक टैक्स भर कर रिकॉर्ड बनाया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.