Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सोमवार को इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए मॉडल प्रश्नप्रत्र जारी कर दिया है. इंटर का मॉडल प्रश्नपत्र से साफ हो गया है कि इस बार भी पश्नों की संख्या विकल्प के तौर पर दोगुनी है. 2022 की वार्षिक परीक्षा में सभी खंडों में दोगुने पश्न पूछे जायेगे, लेकिन स्टूडेंट्स को उनमें से आधे का ही जवाब देना है. वार्षिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ, लघु और दीर्घ उतरीय प्रश्न में विकल्पों की संख्या को दोगुना कर दिया गया है.
बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर इंटर का मॉडल प्रश्नपत्र उपलब्ध है. अब तक सभी प्रमुख सब्जेक्ट का प्रश्नपत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. कोरोना माहामारी के कारण 2022 में इंटर परीक्षा देने वाले स्टूडेट्स को यह सुविधा दी जा रही है. बोर्ड की माने, तो स्टडेट्स के लिए पश्नों का विकल्प पिछले वर्ष की तरह ही बढ़ा रहेगा, ताकि उन्हें दिक्कत न हो.
किन विषयों में कितने प्रश्न पूछे जायेंगे
अब इंटर विज्ञान विषयों का माॅडल प्रश्नपत्र 32 से 35 पेज का होगा, वही, अंग्रेजी व अन्य विषयों का 21 से 23 पन्ने का प्रश्नपत्र होगा. गौरतलब है कि एक से 14 फरवरी तक इंटर की परीक्षा चलेगी. इसमे 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होगे. इंटर फिजिक्स 70 अंको का होगा. इसमे 96 प्रश्न पूछे जायेगे. इसमे वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या 70 है, लेकिन स्टूडेंट्स को केवल 35 प्रश्नों का ही जवाब देना होगा.
खंड बी में लघु उतरीय प्रश्न 20 और दीर्घ उतरीय प्रश्नों की संख्या छह रहेगी. लघु उतरीय 10 प्रश्नों (2-2 अंको के) का उतर देना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त छह दीर्घ उतरीय प्रश्नों में से तीन प्रश्नों (पांच-पांच अंकों के) का उतर देना अनिवार्य होगा. इसी तरह अन्य सभी विषयों का भी प्रश्नपत्र रहेगा.
गणित में 138 में से 69 और भौतिकी में 96 में से 48 प्रश्नों का देना होगा उत्तर
भौतिक विज्ञान कुल 70 अंकों का होगा. जिसमें 96 प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें से केवल 48 प्रश्नों का उत्तर ही छात्रों को देना होगा. जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या 70 रहेगी. इसमें 35 प्रश्नों के उत्तर ही देने होंगे. वहीं 20 लघु उतरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें से केवल 10 प्रश्नों का ही उत्तर देना होगा.
छह दीर्घ उतरीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से केवल तीन का ही उत्तर ही देना होगा. इसी तरह अन्य विषयों के भी प्रश्नपत्र रहेंगे. वहीं, गणित और एकाउंटेंसी का प्रश्नपत्र 100 अंकों का होगा. जिसमें कुल 138 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें से केवल 69 प्रश्नों का ही उत्तर छात्रों को देना होगा.
Posted by: Radheshyam Kushwaha