16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में सूत का पट्टा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छत से कूदकर सिक्योरिटी गार्ड ने बचाई जान

नुनिहाई क्षेत्र में स्थित पीला खार पर स्तिथ एचपी गैस गोदाम के पास मौजूद कमला नगर निवासी शिव कुमार जैन की सूत का पट्टा बनाने की फैक्ट्री में सुबह करीब 4:00 बजे अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई.

आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई स्थित एक फैक्ट्री में सुबह तड़के अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. करीब 3 से 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से फैक्ट्री में चौकीदारी के लिए रहने वाले गार्ड ने छत से कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं उसकी पत्नी और बेटी आग की वजह से झुलस गई. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह फैक्ट्री गैस गोदाम के बगल में स्थित है.

दरअसल, नुनिहाई क्षेत्र में स्थित पीला खार पर स्तिथ एचपी गैस गोदाम के पास मौजूद कमला नगर निवासी शिव कुमार जैन की सूत का पट्टा बनाने की फैक्ट्री में सुबह करीब 4:00 बजे अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई. सूत की फैक्ट्री होने की वजह से आग ने तत्काल ही विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद क्षेत्रीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई.

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड को तत्काल मौके पर बुला लिया गया. जिससे करीब 6 गाड़ियां फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गई. फैक्ट्री में देखभाल के लिए एक सिक्योरिटी गार्ड उसकी पत्नी और बेटी रहते हैं. आग लगने के कारण सिक्योरिटी गार्ड ने जहां छत से कूद कर अपनी जान बचाई वहीं माँ और बेटी फैक्ट्री में ही फंस गए. जैसे ही दमकल कर्मियों को जानकारी लगी उन्होंने बमुश्किल दोनों को फैक्ट्री से बाहर निकाला. इस दौरान महिला और बेटी आग की वजह से मामूली रूप से झुलस गए थे. जिन्हें एंबुलेंस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिस सूत की फैक्ट्री में आग लगी है उसके पास में ही दोनों तरफ गैस के गोदाम मौजूद हैं. जबकि एक तरफ एचपी का है जिसकी दीवार फैक्ट्री से लगी हुई है तो वहीं थोड़ी दूर पर भारत का. शुक्र है कि आग आसपास के गोदाम में नहीं पहुँची, वरना बड़ा हादसा होते देर नहीं लगती.

रिपोर्ट : राघवेंद्र सिंह गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें