कुल्लू (हिमाचल)। कुल्लू व लाहौल-स्पीति जिलों में ताजा बर्फबारी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के कारण शनिवार को 19 रूटों पर बसें नहीं चल सकी हैं. कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल रही है. हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू व केलांग डिपो की दर्जनों बसें जगह-जगह फंसी रहीं. यातायात सेवाएं और बिजली न होने से कड़ाके की ठंड में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उधर, कड़ाके की ठंड के चलते रावी नदी जमकर बर्फ में तब्दीन हो गई है.
कुल्लू में शुक्रवार रात हुए हिमपात से जलोड़ी दर्रा समेत 13 रूटों पर बस सेवा ठप रही. सड़कों पर फिसलन भी बढ़ने से बसों के पहिये थमे रहे. जिला के उपमंडल बंजार में सात तथा आनी में तीन सड़कें यातायात के लिए बंद पड़ गई. वहीं, जनताजीय जिला लाहौल-स्पीति में भी कुल्लू-केलांग सड़क समेत आधा दर्जन रूट बर्फबारी के कारण प्रभावित हुए हैं. कई क्षेत्रों में बिजली की आंख-मिचौली चलती रही.
शुक्रवार से जिलाभर में 13 रूटों पर बस सेवा ठप है. इनमें तेलंग, कुल्लू-मंडी वाया कटौला, चतराणी, कुल्लू-आनी, खोड़ाआगे-भलाण, जीभी-बाहू-गाड़ागुशैणी, बाहू-टील, घियागी-सजबाड़, जिभी तांदी, भरनागी मशियार, खनाग-शूश, ताराकाशी, शूश-बालू-रोहचला आदि रूट शामिल हैं. पर्यटन नगरी मनाली में एक ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने से दिन में बिजली गुल रही. इसके अलावा जल शक्ति विभाग की पेयजल योजनाएं भी लाइन में पानी जम जाने से बंद हैं.
Also Read: Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फबारी से कांपा उत्तर भारत,जानें यूपी-बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों का मौसम
रविवार को जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला हाइवे-305 तीसरे दिन भी बसों के साथ अन्य छोटे वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहा. हालांकि कुछ फोर बाई फोर वाहन अपने जोखिम पर आरपार हुए. रविवार को बर्फ देखने के लिए सोझा में कई सैलानी पहुंचे और बर्फबारी का आनंद लिया. जलोड़ी दर्रा होकर गुजरने वाले हाइवे-305 पर बस सेवा के साथ छोटे वाहनों की आवाजाही न होने से इन लोगों को 10 से 13 किलोमीटर तक पैदल सफर करना पड़ा. कई लोग बस के लिए घियागी तक पैदल पहुंचे. कई सोझा से बंजार व कुल्लू के लिए छोटे वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए. एनएच अथॉरिटी ने बर्फ हटाने को काम शुरू कर दिया है.
Posted By : Amitabh Kumar