20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ के आकाश में उड़े 500 ड्रोन ने दिखाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की झलक, EXCLUSIVE फोटोज

खास बात यह है कि सभी रूस से मंगाए गए ड्रोन से यह शो हो रहा है. रेजीडेंसी में एक बार में 200 लोगों ने शो को देखा.

Undefined
लखनऊ के आकाश में उड़े 500 ड्रोन ने दिखाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की झलक, exclusive फोटोज 9

Lucknow Drone Show: देश को आजादी दिलाने वाले क्रांतिकारियों के बलिदान की गाथा स्वतंत्रता संग्राम की गवाह रही ऐतिहासिक रेजीडेंसी में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से सोमवार को दिखाई गई.

Undefined
लखनऊ के आकाश में उड़े 500 ड्रोन ने दिखाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की झलक, exclusive फोटोज 10

कार्यक्रम की 19 दिसंबर को काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर शुरुआत हो गई है. इस खास लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहीं.

Undefined
लखनऊ के आकाश में उड़े 500 ड्रोन ने दिखाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की झलक, exclusive फोटोज 11

ऐतिहासिक रेजीडेंसी में आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर लाइड एंड साउंड शो के माध्यम 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम की कहानी दिखाई गई. इस शो की खासियत 500 से अधिक ड्रोन रहे.

Undefined
लखनऊ के आकाश में उड़े 500 ड्रोन ने दिखाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की झलक, exclusive फोटोज 12

ड्रोन के माध्यम से क्रांतिकारियों की फोटो की झलक दिखाई गई. कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिवीरों के परिवारजनों का सम्मान भी किया गया.

Undefined
लखनऊ के आकाश में उड़े 500 ड्रोन ने दिखाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की झलक, exclusive फोटोज 13

सबसे खास बात यह रही कि पहली बार एक साथ 500 ड्रोन से शो किया गया. 30 मिनट के शो में आजादी की गौरवगाथा दिखाई गई. यह शो प्रतिदिन शाम को 6.30 बजे से होगा. इसका टिकट 100 रुपए का रखा गया है.

Undefined
लखनऊ के आकाश में उड़े 500 ड्रोन ने दिखाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की झलक, exclusive फोटोज 14

लाइट एंड साउंट शो के शुभारंभ के मौके पर भातखंडे के 75 कलाकारों ने वंदे मातरम का गायन किया. वहीं, रेजीडेंसी में लाइट एंड साउंड शो के दौरान शानदार सजावट भी की गई.

Undefined
लखनऊ के आकाश में उड़े 500 ड्रोन ने दिखाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की झलक, exclusive फोटोज 15

खास बात यह है कि सभी रूस से मंगाए गए ड्रोन से यह शो हो रहा है. रेजीडेंसी में एक बार में 200 लोगों ने शो को देखा.

Undefined
लखनऊ के आकाश में उड़े 500 ड्रोन ने दिखाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की झलक, exclusive फोटोज 16

काकोरी बलिदान दिवस के मौके पर ललित कला अकादमी के कलाकारों ने 75 मीटर के कैनवास पर क्रांतिकारियों की शौर्य गाथा की कहानी को ब्रश से उकेरा. इस पेंटिंग का प्रदर्शन भी किया गया.

Also Read: काशी धाम लोकार्पण से पहली निकली भव्य शिव बारात, देवता-दानव और भूत-पिशाच हुए शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें