16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP के प्राथमिक विद्यालयों में शुरू होगा ‘प्रसन्नता पाठ्यक्रम’, केजरीवाल बोले- क्या AAP की कॉपी कर रही है BJP?

यूपी के प्राथमिक विद्यालयों में नए सत्र से प्रसन्नता पाठ्यक्रम लागू होने जा रहा है. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने योगी सरकार के 'हैपीनेस करिकुलम' पर तंज कसते हुए कहा कि, क्या योगी जी और बीजेपी 'आप' की कॉपी कर रहे हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योगी सरकार के ‘हैपीनेस करिकुलम’ पर तंज कसा है. दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर प्रदेश में ‘प्रसन्नता पाठ्यक्रम’ लाने की तैयारी में है. इस बीच केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, क्या? आप की नकल कर रहे हैं योगी जी और बीजेपी?

केजरीवाल का योगी सरकार पर तंज

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, क्या? आप की नकल कर रहे हैं योगी जी और बीजेपी? केजरीवाल के ट्वीट करते ही ‘आप’ पार्टी के अन्य नेताओं ने योगी सरकार पर तंज कसना शुरू कर दिया.

यूपी सरकार शुरू करेगी ‘प्रसन्नता पाठ्यक्रम’

दरअसल, प्रदेश के छात्र-छात्राओं को प्रकृति, समाज और देश के प्रति संवेदनशील बनाने की दिशा में योगी सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में अब प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में ‘प्रसन्नता पाठ्यक्रम’ (हैप्पीनेस करिकुलम) लागू करने जा रही है. इस पाठ्यक्रम के तहत आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है. प्रसन्नता पाठ्यक्रम के जरिए छात्रों को स्वयं, परिवार, समाज, प्रकृति को समझने में मदद मिलेगी.

Also Read: UP के सियासी रण में अकेले उतरेगी आम आदमी पार्टी? जानें क्या है रणनीति
छात्रों की समझ होगी विकसित

राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) में छह दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लेने आए राज्य प्रभारी डॉक्टर सौरभ मालवीय के मुताबिक, इस पाठ्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों को स्वयं, परिवार, समाज, प्रकृति और देश के बीच अंतर्संबंधों को समझने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम को यूपी की भौगोलिक और सांस्कृतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है.

Also Read: UP Chunav 2022: अयोध्या के बाद मथुरा पर चुनाव का दारोमदार, क्या ‘कन्हैया’ लगाएंगे BJP की नैया पार?
नए सत्र से लागू हो सकता है पाठ्यक्रम

फिलहाल, इस परियोजना के तहत यूपी के 15 जिलों के 150 स्कूलों को पाठ्यक्रम पर काम करने के लिए कहा गया है. इसमें पहली से पांचवीं तक के बच्चों के लिए पांच पुस्तकें तैयार की जाएंगी. सरकार नए सत्र से इस पाठ्यक्रम को लागू करने की तैयारी में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें