Omicron in Delhi : देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को यानी आज राष्ट्रीय राजधानी में ओमिक्रॉन के 2 नये केस मिले हैं. कोरोना के नये वैरिएंट के दिल्ली में अब तक 24 मामले सामने आ चुके हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसपर चिंता व्यक्त की है और केंद्र से दिल्ली में कोविड वैक्सीन की बुस्टर डोज देने की अपील की है.
आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मैं केंद्र से दिल्ली में कोविड वैक्सीन की बुस्टर डोज देने की अनुमति देने की अपील करता हूं. कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए सभी सक्रिय मामलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. होम आइसोलेशन की व्यवस्था और दुरूस्त की जाएगी. केंद्र सरकार से निवेदन है कि बूस्टर डोज़ की मंजूरी दी जाए.
Also Read: भारत में ‘ओमिक्रॉन’ ने पकड़ी रफ्तार, केरल में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 160 के पार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया है कि दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी जिसमें अच्छे और नई पीढ़ी के शिक्षक तैयार किए जाएंगे. इसका बिल पास किया जाएगा. 2022-23 में दाख़िला शुरू होगा. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि कोरोना काल में मिल रहे मुफ्त राशन को और छ: महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है. अब राशन 31 मई तक दिया जाएगा.
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो और मामले सामने आए. यहां कुल मामले बढ़कर 24 हो गये हैं जबकि 12 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम घरों में एकांतवास व्यवस्था को मजबूत करेंगे क्योंकि कोविड के अधिकांश नए मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होगी.
Posted By : Amitabh Kumar