Jharkhand news: गुमला में परमवीर चक्र विजेता लांस नायक शहीद अलबर्ट एक्का की प्रतिमा के साथ अपमान हुआ है. शरारती तत्वों ने परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम के प्रवेश द्वार के समीप स्थापित शहीद की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है. शहीद के हाथों में पकड़े गये संगीन (बंदूक) को तोड़ दिया गया है. आधा संगीन टूट गया है. रविवार की सुबह को जब युवा समाजसेवी मनीष कुमार सिंह स्टेडियम के समीप पहुंचे तो उन्होंने टूटे हुए संगीन को देखा और इसकी जानकारी दी.
यहां बता दें कि प्रतिमा स्थापित होने के बाद से अबतक करीब आधा दर्जन बार शहीद की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है. हालांकि, हर बार प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने के बाद इसकी मरम्मत प्रशासन कराता है. लेकिन, सवाल है कि आखिर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने से किसी को क्या फायदा हो रहा है.
समाजसेवी निर्मल कुमार गोयल ने प्रशासन से प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि शहीद व महान सपूतों की प्रतिमा की सुरक्षा पर प्रशासन ध्यान दें. इधर, आशंका व्यक्त की जा रही है कि स्टेडियम में रात को शराब पीने वाले शराबियों द्वारा प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है.
Also Read: दुर्गम रास्तों को पार कर गांवों में पहुंच रही वैक्सीनेशन टीम, फिर भी टीका लेने में पीछे है गुमला
युवा समाज सेवी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि जिस स्थान पर प्रतिमा स्थापित है. वहां सुबह से शाम तक भीड़ लगी रहती है. चाय, पान के अलावा कई दुकान है. पास में ही डीसी, एसपी, एसडीओ, डीएसपी के अलावा तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों का कार्यालय और आवास है. प्रतिमा के ठीक बगल में जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय है. इसके बाद भी शरारती तत्वों ने इस प्रकार की हिमाकत की है. स्थानीय लोगों के अनुसार प्रतिमा को रात में क्षतिग्रस्त किया गया है. प्रशासन से शरारती तत्वों की पहचान करने की मांग की गयी है.
परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला अब शराबियों का अडडा बनते जा रहा है. शाम होते ही स्टेडियम-वन और टू में जाम छलकती है. शराब की बोतल स्टेडियम के गैलेरी में देखा जा सकता है. खेल संयोजक कृष्णा उरांव ने कहा कि पूर्व में भी प्रशासन को जानकारी दी गयी थी कि स्टेडियम में शाम होते ही कुछ शरारती तत्व अडडा बना लेते हैं. शराब पीते हैं. इसपर रोक लगे. परंतु अभी तक कोई रोक नहीं लगी. स्टेडियम वन के बाद अब स्टेडियम टू में भी शराब की बोतलें फेंकी हुई मिलती है या फिर फोड़ी हुई.
गुमला के जारी गांव में जन्मे शहीद अलबर्ट एक्का झारखंड व बिहार राज्य के एकलौते परमवीर चक्र विजेता हैं. जिन्होंने 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तानी सैनिकों को युद्ध भूमि में मार गिराया था. दर्जनों भारतीय सैनिकों की जान भी बचायी थी.
रिपोर्ट: दुर्जय पासवान, गुमला.