Omicron Case in India : देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के 30 नये मामले आये जिसने चिंता बढ़ा दी है. इससे पहले शुक्रवार की बात करें तो इस दिन 26 नये केस सामने आए थे. पिछले तीन दिनों से देश में ओमिक्रॉन संक्रमण की रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है. अबतक भारत में ओमिक्रॉन के 148 केस दर्ज हो चुके हैं.
देश के 12 राज्यों तक ओमिक्रॉन का संक्रमण पहुंच चुका है. देश में शनिवार को ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 30 नये मामलों के आने से सरकार की चिंता बढ़ चुकी है. कल तेलंगाना में 12, महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में छह और केरल में चार नये ओमिक्रॉन के मामले मिले.
-
डब्ल्यूएचओ का सुझाव: सभी देश बढ़ाएं स्वास्थ्य सुविधाएं
-
चंडीगढ़ में सोमवार से स्कूल बंद
-
जनवरी में भारत में तीसरी लहर की आशंका
कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के फैलाव को रोकने के लिए पूरी दुनिया सतर्क दिख रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से कहा गया कि ठोस स्वास्थ्य एवं सामाजिक उपायों से ओमिक्रोन को फैलने से रोका जा सकता है. हमें ओमिक्रोन को हल्का मान कर नजरअंदाज करने से बचना चाहिए. कोविड से बचाव के सभी उपायों का सख्ती से पालन करना चाहिए. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इसके मामले डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो जाते हैं. अब तक 89 देशों में ओमीक्रोन के नये मामले मिले हैं.
Also Read: Omicron Updates: जनवरी तक आ जायेगी तीसरी लहर, आयेंगे दो लाख केस, जानें हर वो चीज जो आपके लिए है जरूरी…
इधर, ओमिक्रॉन के कारण चंडीगढ़ में शहर के सभी स्कूलों को 20 दिसंबर से नौ जनवरी तक बंद करने का फैसला किया गया है. ओमिक्रॉन को लेकर सभी राज्य सतर्क हैं. कल मुंबई के एक स्कूल में 16 छात्र कोरोना संक्रमित पाये गये थे जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया.
नेशनल कोविड सुपरमॉडल कमेटी ने नये साल की शुरुआत में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जतायी है. यह लहर फरवरी में पीक पर हो सकती है. हालांकि, यह दूसरी लहर जितनी खतरनाक नहीं होगी. इस खबर के बाद लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या देश में फिर से लॉकडाउन लाया जाएगा ?
Posted By : Amitabh Kumar