पटना. कोरोना संक्रमण की स्थिति तथा तीसरी लहर को ध्यान में रख रोकथाम व इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने राज्यस्तरीय कमेटी गठित की है. कमेटी का गठन पटना हाईकोर्ट द्वारा 17 दिसंबर को दिये गये निर्देश के बाद किया गया है . स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार की देर रात इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
कमेटी की अध्यक्षता राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह करेंगे. कमेटी में आठ सदस्य हैं. कमेटी का काम कोरोना से जुड़ी गतिविधियों की मानिटरिंग और इलाज की व्यवस्था को बेहतर बनाना होगा. कमेटी में स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल कुमार, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डा. नवीन चंद्र प्रसाद, बिहार स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना निगम के मुख्य महाप्रबंधक रजनीकांत
स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव शैलेश कुमार, राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रशासी पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह, उप सचिव राजेश कुमार, निरंजन कुमार तथा राज्य स्वास्थ्य समिति के सहायक निदेशक औषधि मनीष रंजन शामिल हैं. कमेटी गठन की सूचना राज्य के सभी जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को भी भेज दी गयी है.
Also Read: Corona Virus: बिहार के छह जिलों में मिले छह नये कोरोना पॉजिटिव, टीम खोजती रही, संक्रमित युवक निकल गया धनबाद
पटना जिले में कोरोना के मामले में विगत तीन दिन से लगातार कमी देखने को मिल रही है. आंकड़ा दो से तीन के बीच दर्ज की जा रही है. 24 घंटे के अंदर पटना जिले में सिर्फ एक कोरोना मरीज पॉजिटिव पाया गया. संबंधित मरीज बोरिंग रोड इलाके का रहने वाला है. वहीं जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि पटना जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि विगत कुछ दिनों से कोविड के मरीज कम हो गये हैं. हालांकि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, वर्तमान में भी एक्टिव मरीजों की संख्या 54 है. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है. मास्क, हैंड सेनिटाइजर और दो गज की दूरी आदि कोविड गाइड लाइन का पालन करने से बीमारी पर लगाम लग जायेगी.
Posted by: Radheshyam Kushwaha