दरभंगा. पिछले दो दिनों पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने गये थे. उसी मेडिकल कॉलेज का एक हॉस्टल शराब का गोदाम बना हुआ था. रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वहां से 100 कार्टून से अधिक शराब बरामद किया है.
इससे साफ पता चलता है कि शराबबंदी कानून का कोई खौफ लोगों के ऊपर नहीं है. खासकर बड़े सप्लायर और डीलर कारोबारी का हौसला अब तक नहीं टूटा है. आये दिन कहीं न कहीं से शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है.
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 4:00 बजे दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बॉयज हॉस्टल के मेस से 99 कार्टून शराब बरामद हुआ.पुलिस ने वहां से एक पिकअप एवं उसके चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.
मामले की पुष्टि करते हुए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि मेस के अंदर एक कार्टून और पिकअप से शराब का कार्टून उतार कर रखते हुए मेस के अंदर से तथा पिकअप से कुल 100 कार्टून शराब बरामद की गयी है.
मौके पर पंहुच कर पुलिस ने पिकअप को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच चल रही है. मैस संचालक समेत हॉस्टल के छात्रों पर भी कार्रवाई हो सकती है.
Posted by Ashish Jha