16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैनपुर में महुआ शराब को पुलिस ने किया नष्ट, अवैध शराब को लेकर चल रहा छापेमारी अभियान

प्रखंड में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने को लेकर चैनपुर पुलिस व एक्साईज डिपार्टमेंट ने छापामारी अभियान चलाया

प्रखंड में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने को लेकर चैनपुर पुलिस व एक्साईज डिपार्टमेंट ने छापामारी अभियान चलाया. इंस्पेक्टर सोनू कुमार के साथ पहुंची पुलिस की टीम चार टुकड़ों में बंट कर अलग-अलग स्थानों पर छापामारी की. कुछ घरों से देशी जावा महुआ मिला. जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया.

वहीं अंग्रेजी शराब को लेकर चैनपुर के कुछ होटलों और दुकानों पर पुलिस ने छापामारी की. परंतु पुलिस को सफलता नहीं मिली. बताते चलें कि चैनपुर में अंग्रेजी शराब माफियाओं का कारोबार खूब फल फूल रहा है. परंतु जब अंग्रेजी शराब की तलाश होती है. उससे पहले शराब माफियाओं को इसकी जानकारी मिल जाती है. उत्पाद विभाग

द्वारा तैयार की गयी गुप्त छापामारी की जानकारी कैसे लीक होती है. यह बड़ा सवाल है. क्योंकि चैनपुर में हर रोज लाखों रुपये की शराब चोरी-छिपे बिकती है. परंतु उत्पाद विभाग यहां से अबतक एक बोतल भी शराब बरामद नहीं कर पायी. सिर्फ गांव के कुछ लोगों द्वारा जीविका के लिए महुआ शराब बनाकर बेचा जाता है. जिसे उत्पाद विभाग व पुलिस अक्सर बरामद कर नष्ट करती है. देशी जावा महुआ शराब बिक्री करने वालों में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें