Prayagraj News: पीएम नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं. इस बीच प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी आज शाम 3 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. सीएम यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पर तैयारियों का मौका मुआयना करेंगे. सीएम अपने विशेष विमान से बरेली से उड़ान भरकर प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह सड़क मार्ग के जरिए कार्यक्रम स्थल आएंगे.
सीएम योगी, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक भी करेंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, डॉ महेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहेंगे. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रयागराज में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 तारीख को अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रयागराज में करीब दो लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी और आत्मनिर्भर महिलाओं से संवाद स्थापित करेंगे.
Also Read: Ganga Expressway: यूपी के 12 जिलों की बदल जाएगी तकदीर, देश की सुरक्षा के लिहाज से भी है खास, जानें खासियत
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी ने एक दिन पहले ही प्रयागराज में डेरा डाल दिया है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक एसपीजी निगरानी कर रही है. इसके साथ ही साथ कार्यक्रम स्थल के पीछे ही परेड ग्राउंड में पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. हेलीपैड के आसपास स्थित पेड़ों को भी जिला प्रशासन द्वारा छटाई कराई गई है. जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से करीब दो लाख से अधिक महिलाएं जुटने जा रही हैं.
Also Read: Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे पर 120KM की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन, दिल्ली से प्रयागराज की कम होगी दूरी
डीआईजी/एसएसपी सुरेश त्रिपाठी के मुताबिक, पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में करीब 6 हजार से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं महिलाओं की सुरक्षा में करीब ढाई हजार महिला कांस्टेबल भी तैनात की जाएंगी. यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी