16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC के मुद्दे पर सदन में हंगामा, BJP विधायक जेपी पटेल हुए मार्शल आउट, जानें विपक्षी पार्टियों की क्या थी मांग

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जेपीएससी का मुद्दा पूरी तरह छाया रहा. सदन में आते ही भाजपा विधायकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. और वजह से विधायक जेपी पटेल को स्पीकर ने सदन से बाहर का रास्ता दिखा दिया. दरअसल विधायक इस मद्दे पर विशेष चर्चा की मांग कर रहे थे.

रांची : विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को जेपीएससी की सातवीं से 10वीं पीटी को लेकर विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया. इस हो-हंगामे के बीच विपक्ष के भाजपा विधायक जेपी पटेल को स्पीकर ने सदन से बाहर करने का निर्देश दिया. सदन में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें मार्शल आउट किया.

हालांकि जेपी पटेल को 15 मिनट बाद ही स्पीकर ने सदन में आने की अनुमति दे दी. सदन में भाजपा और आजसू के विधायकों ने जेपीएससी परीक्षा में अनियमितता का मामला उठाया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा व आजसू विधायक के साथ माले विधायक विनोद सिंह जेपीएससी पीटी में भ्रष्टाचार का मामला उठाते हुए वेल में घुस गये.

जेपीएससी के मुद्दे पर आधा दर्जन विधायकों ने लाया कार्य स्थगन :

विपक्ष के आधा दर्जन विधायक जेपीएससी के मुद्दे पर कार्य स्थगन लाकर विशेष चर्चा की मांग कर रहे थे. कार्य स्थगन के माध्यम से विधायकों का कहना था कि जेपीएससी की 7 वीं से लेकर 10वीं तक की पीटी परीक्षा में भारी अनियमितता हुई है. मेरिट लिस्ट का पालन नहीं किया गया है. ओएमआर शीट गायब है. 57 विद्यार्थियों की ओएमआर शीट गायब है़ 49 अभ्यर्थियों को बिना ओएमआर शीट के पास कर दिया गया़

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें