Bihar News: विशेष निगरानी इकाई ने शुक्रवार को समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के पटना, समस्तीपुर और मुतफ्फरपुर में तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई छापेमारी के दौरान 73.5 लाख कैश, 20 लाख रुपये से अधिक के जवरात, करोड़ों की जमीन और लाखों रुपये के निवेश के कागजात बरामद किये गये. अब तक की जांच में 1.62 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति का पता चला है, जिसके आधार पर उन पर एसवीयू में डीए के साथ ही भ्रष्टाचार से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ डीए का आंकड़ा दोगुना तक भी पहुंच सकता है.
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने के कोल्हुआ चौक के पास पंचवटी मोहल्ले में ऊषा निकेतन नामक आवास से 12 लाख कैस के अलावा जमीन के दस्तावेज मिले. मुजफ्फरपुर के ही ब्रह्मपुर में कोरोड़ों रुपये से 21 कमरों के होटन विनायक का निर्माण वर्ष 2019 से चल रहा है, जो फाइनल चरण में है. य्हा के पारस मॉल में 22 लाख से ज्यादा मूल्य की तीन दुकानें मिली हैं.
10 बैंकों की मिली पासबुक
पना के बिस्कोमान गोलंबर के पास बजरंगपुरी स्थित पाटलीग्राम अपार्टमेंट में फ्लैट सख्या 304 की तलाशी के दौरान 60 लाख कैश व 20 लाख रुपये के जेवरात मिले. इसके अलावा पटना में ही एक अन्य फ्लैट के कागजात, पत्नी सुनीता कुमारी के नाम से एक प्लॉट ( सरकारी मूल्य साढ़े पांच लाख) डेढ़ करोड़ रुपये की ढाई कट्ठा जमीन मिली है.
वही ससुर के नाम से पटना में ही एक दूसरा फ्लैट, 30 लाख से ज्यादा के फिक्स डिपॉजिट के अलावा एलआइसी, रियल एस्टेट व अन्य में निवेश के कागजात मिले. 10 अलग-अलग बैंकों की पासबुक भी बरामद की गयी. फिलहाल इन्हें फ्रीज करके इनमें मौजूद बैलेंस की जानकारी ली जा रही है. इसके अलावा चार गाड़िया भी मिली हैं. जिनमें स्कॉर्पियों टाटा मैनजा कार होंडा अमेजन व टाटा नेक्सॉन शामिल है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha